छपरा शहर में युवती से मोबाइल लूटकर भाग रहे दो बदमाशों को लोगों ने पकड़कर धुना ; एक बदमाश हथियार लहराते भाग निकला

छपरा शहर में युवती से मोबाइल लूटकर भाग रहे दो बदमाशों को लोगों ने पकड़कर धुना ; एक बदमाश हथियार लहराते भाग निकला

CHHAPRA DESK- छपरा शहर में एक युवती से मोबाइल लूट कर भाग रहे दो बदमाशों को पकड़ कर लोगों ने जमकर धुनाई कर दी. जबकि, तीसरा बदमाश हथियार लहराते हुए भाग निकला. जिसके बाद स्थानीय लोगों के द्वारा इस बात की सूचना मुफस्सिल थानाध्यक्ष को दी गई.

सूचना के बाद मौके पर पहुंची थाना पुलिस ने 2 बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया, जिन्हें उपचार के लिए छपरा सदर अस्पताल में प्रस्तुत किया गया. पकड़े गए दोनों बदमाश छपरा शहर के नगर थाना अंतर्गत सलेमपुर मोहल्ला निवासी राहुल कुमार एवं मौना मोहल्ला निवासी धर्मवीर कुमार राय बताए गए हैं. जबकि फरार बदमाश उनका साथी उज्जवल कुमार बतलाया जा रहा है. घटना के संबंध में बताया जाता है कि मुफस्सिल थाना अंतर्गत साढा ढाला के समीप एक युवती मोबाइल से बात करते हुए जा रही थी, तभी बाइक सवार तीन बदमाशों ने उसके हाथ से मोबाइल झपट लिया.

जिसके बाद उस युवती के शोर मचाने पर तीनों भागने लगे. उस दौरान लोगों ने उन बदमाशों को घेर लिया, तभी एक बदमाश हथियार निकाल कर लहराते हुए भाग निकला. जबकि, दो बदमाशों को स्थानीय लोगों ने पकड़ लिया और दोनों की जमकर धुनाई शुरू कर दी. जब तक सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची तब तक ग्रामीण दोनों बदमाशों की जमकर धुनाई करने में लगे थे.

जिसके बाद दोनों बदमाशों को पुलिस के हवाले कर दिया गया. वहीं पुलिस ने पिटाई से जख्मी दोनों बदमाशों को लेकर छपरा सदर अस्पताल में उपचार कराया. समाचार प्रेषण तक इस मामले में प्राथमिकी की प्रक्रिया चल रही थी. वही पुलिस तीसरे बदमाश की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है.

Loading

E-paper ब्रेकिंग न्यूज़