CHHAPRA DESK – छपरा में एक गर्भवती महिला सिस्टम की खामियों की शिकार हो गई. अस्पताल प्रशासन की लापरवाही के कारण जच्चा-बच्चा दोनों की मौत उपचार के क्रम में छपरा सदर अस्पताल के प्रसव वार्ड में हो गई. परिजनों का आरोप है कि रात्रि में कोई महिला चिकित्सक देखने तक नहीं आई. देर रात प्रसव के लिए महिला जब दिघवारा अस्पताल पहुंची तो उसकी हालत बिगड़ गई और डॉक्टरों ने दिघवारा से छपरा सदर अस्पताल रेफर कर दिया.
वह छपरा सदर अस्पताल में प्रसव वेदना के साथ भर्ती हुई तो महिला डॉक्टर उसे देखने तक नहीं आई. परिजनों का आरोप है कि रात्रि में महिला चिकित्सक इलाज तो दूर मरीज को देखने तक नहीं आई और नर्सों द्वारा गलत इलाज के कारण मरीज और गर्भस्थ शिशु की मौत हो गई. इस घटना के बाद परिजनों ने अस्पताल में हंगामा किया. हालांकि भगवान बाजार पुलिस मौके पर पहुंची और मामले को शांत करा दिया.
मृत महिला जिले के रसूलपुर थाना क्षेत्र के महमदा गांव निवासी दीपक प्रसाद की पत्नी रूबी देवी बतायी गई है. जो कि फिलहाल अपने मायके दिघवारा थाना क्षेत्र के आमी गांव में रह रही थी. जहां प्रसव वेदना के बाद उसे दिघवारा स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया था. लेकिन, वहां उसकी स्थिति गंभीर देखकर छपरा सदर अस्पताल रेफर किया गया था,
लेकिन छपरा सदर अस्पताल प्रशासन की लापरवाही के कारण जच्चा बच्चा दोनों की मौत हो गई. इस मामले में मृत महिला के भाई दिघवारा थाना क्षेत्र के आमी गांव निवासी राजीव कुमार के बयान पर भगवान बाजार थाने में अस्पताल प्रशासन द्वारा लापरवाही बरते जाने की प्राथमिकी दर्ज कराई जा रही है.