छपरा-सिवान मार्ग पर बारातियों से भरी वाहन में ट्रक ने मारी टक्कर ; एक की मौत, 5 रेफर

छपरा-सिवान मार्ग पर बारातियों से भरी वाहन में ट्रक ने मारी टक्कर ; एक की मौत, 5 रेफर

SIWAN / CHHAPRA – छपरा-सिवान मार्ग पर एकमा थाना अंतर्गत माने गांव के समीप बारातियों से भरी वाहन में अनियंत्रित ट्रक ने समने से जोरदार टक्कर मार दी. जिससे एक बारातीकी मौत मौके पर हो गई. हलचल न्यूज़. वहीं गंभीर स्थिति में पांच बारातियों को रेफर किया गया है. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार सिवान से छपरा आ रही बारात वाहन एवं छपरा से सिवान जा रही ट्रक के बीच एकमा थाना अंतर्गत माने गांव के समीप आमने-सामने की टक्कर हो गई.

टक्कर इतनी जोरदार थी कि बारातियों से भरी सवारी गाड़ी के अगले हिस्से के परखच्चे उड़ गये. वही एक व्यक्ति की मौत मौके पर हो गई. हलचल न्यूज़. जबकि चार की स्थिति गंभीर बनी हुई है. जिसके बाद सभी घायलों को स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर लाया गया जहां इलाज के पश्चात सभी को सदर अस्पताल छपरा रेफर कर दिया गया. वही छपरा सदर अस्पताल में सभी की गंभीर स्थिति को देखते हुए बेहतर चिकित्सा के लिए उन्हें पीएमसीएच रेफर कर दिया गया है.

हलचल न्यूज़. मृत व्यक्ति की पहचान सिवान जिले की रघुनाथपुर थाना क्षेत्र के दिघवलिया गांव निवासी हरेंद्र भगत के 32 वर्षीय पुत्र दीपक भगत उर्फ प्रदीप कुमार के रूप में हुई है. वहीं घायलों में इन्दरासन भगत, हरेंद्र भगत, अशोक राम, प्रहलाद भगत, विनायक भगत, पंकज भगत, दीनानाथ भगत शामिल है. जिनमें 5 लोगों को बेहतर चिकित्सा के लिए पीएमसीएच रेफर किया गया है.

इलाज के दौरान घायलों ने बताया कि दिघवलिया गांव से शम्भु भगत के घर बरात छपरा शहर के मुफस्सिल थाना अंतर्गत शेरपुर जा रही थी. हलचल न्यूज़. उसी बीच दुर्घटना हो गई. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल भेज दिया है. वहीं दुर्घटना के बाद स्थानीय लोगों ने ट्रक चालक को पकड़ लिया. हलचल न्यूज़. मौके पर पहुंची पुलिस ने ट्रक को जब्त करते हुए चालक को गिरफ्तार कर लिया है.

Loading

82
Accident E-paper ब्रेकिंग न्यूज़