Chhapra Desk – छपरा-सिवान मुख्य मार्ग पर कोपा थाना अंतर्गत सड़क हादसे में एक युवक की मौत पीएमसीएच रेफर किए जाने के दौरान रास्ते में हो गई. जबकि दो युवक की स्थिति गंभीर बनी हुई है. गंभीर रूप से जख्मी एक युवक की पहचान कोपा थाना क्षेत्र निवासी सतन राम के 25 वर्षीय पुत्र ओम प्रकाश के रूप में की गई. वहीं अन्य दो युवकों की पहचान उसके रिश्तेदार 26 वर्षीय अखिलेश कुमार एवं 25 वर्षीय शैलेश कुमार के रूप में की गई है. सड़क हादसे में गंभीर रूप से घायल शैलेश कुमार की मौत हो गई है.
घटना के संबंध में बताया जाता है कि तीनों युवक बाइक से गांव जा रहे थे. उसी बीच किसी अज्ञात वाहन की चपेट में आने से उनकी बाइक दुर्घटनाग्रस्त हो गई और तीनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए. वहीं सूचना के बाद मौके पर पहुंची कोपा थाना पुलिस ने तीनों घायलों को उठाकर छपरा सदर अस्पताल पहुंचाया, जहां उनकी गंभीर स्थिति को देखते हुए पीएमसीएच रेफर किया गया.
लेकिन पीएमसीएच जाने के क्रम में शैलेश कुमार की मौत रास्ते में ही हो गई. वहीं उनकी पहचान होते ही घर वालों में कोहराम मच गया. जिसके बाद थाना पुलिस ने मृत युवक के शव को कब्जे में ले लिया. वही रात्रि होने के कारण शव का पोस्टमार्टम अगले दिन कराए जाने को लेकर सुरक्षित रखा गया है.