CHHAPRA DESK – पूर्वोत्तर रेलवे के छपरा-सिवान रेलखंड स्थित एकमा रेलवे स्टेशन पर ट्रेन से गिरकर एक्स आर्मी के जवान की मौत अस्पताल ले जाने के दौरान रास्ते में हो गई. मृत जवान की पहचान उसके पॉकेट से मिले पहचान पत्र से की गई. मृतक छपरा जिले के अवतार नगर थाना अंतर्गत मिर्जापुर दिघरा गांव निवासी स्वर्गीय ललित सिंह के 65 वर्षीय पुत्र महिपति सिंह बताये गए हैं.
सूचना के बाद छपरा जंक्शन जीआरपी ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा की प्रक्रिया प्रारंभ कर दी है. वही पहचान के बाद इस घटना की सूचना परिवार वालों को दी गई. सूचना के बाद परिजन रोते पीटते छपरा जंक्शन पहुंचे, जहां घटना के संबंध में परिजनों ने बताया जाता है कि वह बीते दिन अपनी बेटी के यहां एकमा थाना अंतर्गत सरयूपार गांव गए हुए थे. आज वहां से वापस छपरा आ रहे थे.
उनके द्वारा एकमा से दिघवारा तक का जेनरल टिकट लिया गया था. जो कि उनके पॉकेट से बरामद हुआ. एकमा रेलवे स्टेशन पर मौजूद रजल पुलिस कर्मियों ने बताया कि पैसेंजर ट्रेन जैसे एकमा रेलवे स्टेशन से खुली उसी वक्त वह ट्रेन से नीचे गिर पड़े. जिसके बाद उन लोगों के द्वारा उन्हें एकमा स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया, जहां ड्यूटी पर मौजूद चिकित्सकों के द्वारा उन्हें मृत घोषित कर दिया गया. वही छपरा जंक्शन जीआरपी प्रभारी राजेश कुमार के द्वारा शव को पंचनामा के बाद पोस्टमार्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल भेजा गया है.