CHHAPRA DESK – सारण जिले से बड़ी खबर आ रही है जहां दाउदपुर थाना क्षेत्र स्थित बाजार के समीप ट्रैक्टर और हाईवा के बीच जोरदार टक्कर में तीन लोगों की मौत हो गई. वहीं एक युवक की स्थिति गंभीर बनी हुई है. मृतकों में दाउदपुर थाना क्षेत्र के हर्षपुरा गांव निवासी शिक्षक सुनील राम का 19 वर्षीय पुत्र कुमार अनिकेत राम, दूसरा लेजुआर गांव निवासी राजकिशोर राम का 33 वर्षीय पुत्र सुशील कुमार राम जबकि तीसरा मृतक ट्रैक्टर चालक रिविलगंज थाना क्षेत्र का कढई टोला निवासी चंदेश्वर महतो का पुत्र मुन्ना महतो बताया गया है. घटना के संबंध में बताया जाता है कि बालू लदे ट्रैक्टर की अनियंत्रित हाईवा से जोरदार टक्कर हो गई.
जिसके कारण ट्रैक्टर का बालू लदा डाला पलट गया, जिसकी चपेट में आने से बाइक सवार दो युवक की मौत बालू में दब कर मौके पर हो गई. जबकि रास्ते से जा रहे दो युवक उसकी चपेट में आ गए. गंभीर स्थिति में दोनों युवक को स्वास्थ्य केंद्र से छपरा सदर अस्पताल रेफर किया गया लेकिन एक युवक की मौत छपरा सदर अस्पताल पहुंचने के क्रम में रास्ते में हो गई. इस घटना के बाद वहां कोहराम मच गया.
वहीं दुर्घटना के कारण सड़क पर जाम की स्थिति उत्पन्न हो गई. इस सूचना के बाद मौके पर पहुंची थाना पुलिस दुर्घटनाग्रस्त वाहन को जब्त कर यातायात बहाल करने में लगी हुई है. इस घटना की सूचना जैसे ही मृतक के परिजनों को लगी परिवार वालों में कोहराम मच गया. वहीं पुलिस ने तीनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल भेज दिया है.