छात्रा की मौत के बाद सड़क जाम और बवाल में वीडियो बना रहे पत्रकारों को भी उपद्रवियों ने नहीं बख्शा ; वीडियो बनाने वालों पर पथराव के बाद हुई पिटाई ; दो दर्जन से अधिक लोगों के टूटे मोबाइल और फूटे सिर

छात्रा की मौत के बाद सड़क जाम और बवाल में वीडियो बना रहे पत्रकारों को भी उपद्रवियों ने नहीं बख्शा ; वीडियो बनाने वालों पर पथराव के बाद हुई पिटाई ; दो दर्जन से अधिक लोगों के टूटे मोबाइल और फूटे सिर

CHHAPRA DESK – छपरा-सिवान मुख्य मार्ग स्थित दाउदपुर थाना अंतर्गत सोनिया गांव के समीप अनियंत्रित ट्रक की चपेट में आने से पुतुल कुमारी की मौत के बाद परिजनों और आक्रोशित गांव वालों का आक्रोश सातवें आसमान पर पहुंच गया. सड़क पर आगजनी कर प्रदर्शन करने लगे हैं. जिसके बाद सड़क के दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतारें लग गई.

वही प्रदर्शन का वीडियो बना रहे स्थानीय लोगों के साथ पत्रकारों को भी उपद्रवियों ने नहीं बख्शा और उनका मोबाइल तोड़ डाला. इस दौरान प्रदर्शनकारियों के उपद्रव और पथराव से करीब 3 दर्जन लोग भी घायल हुए हैं. वही सूचना के बाद मौके पर पहुंचे सदर डीएसपी स्थिति को नियंत्रण करने में लगे हुए हैं.

हालांकि दुर्घटना के बाद चालक ट्रक छोड़कर भागने का प्रयास किया लेकिन स्थानीय लोगों ने उसे पकड़कर पिटाई के बाद पुलिस के हवाले कर दिया है. समाचार प्रेषण तक सड़क जाम होने के कारण पुलिस शव को कब्जे में नहीं ले सकी है.

Loading

Accident E-paper ब्रेकिंग न्यूज़