जीकेसी कायस्थ उत्थान के क्षेत्र में साबित होगा मील का पत्थर : सुनील

जीकेसी कायस्थ उत्थान के क्षेत्र में साबित होगा मील का पत्थर : सुनील

GAYA DESK – ग्लाेबल कायस्थ कांफ्रेंस गया जिला में कायस्थों के उत्थान के क्षेत्र में मील का पत्थर साबित होगा. जीकेसी द्वारा कायस्थों के उत्थान के लिए जो कार्यरुप तैयार किया गया है. उससे समाज के बेरोजगार और पिछड़े पायदान पर रहने वाले चित्रांशों को काफी फायदा पहुंचेगा. उक्त बातें शहर के कोतवाली थाना के समीप स्थित राजेश्वरी प्रेस में ग्लोबल कायस्थ कांफ्रेंस की बैठक को संबोधित करते हुए संस्था के प्रदेश उपाध्यक्ष चित्रांश सुनील कुमार सिन्हा ने कही.

बैठक की अध्यक्षता चित्रांश सुनील कुमार सिन्हा उर्फ रिंकू ने की. इस अवसर पर संस्था के गया महानगर इकाई का गठन सर्वसम्मति से किया गया है. इस समिति में चित्रांश राजीव नारायण, अधिवक्ता को गया महानगर अध्यक्ष चुना गया है. वहीं कुमार अमित को महासचिव, चित्रांश धर्मेंद्र कुमार उर्फ पप्पू, अधिवक्ता को वरीय उपाध्यक्ष तथा चित्रांश देवेंद्र कुमार को संगठन मंत्री चुना गया है.

इस बैठक के दौरान आगामी 26 फरवरी को शहर के चांदचौरा स्थित मैत्री गार्डेन में होली मिलन समारोह के आयोजन का निर्णय लिया गया है. इस समारोह में जीकेसी के ग्लोबल अध्यक्ष चित्रांश राजीव रंजन सहित अन्य प्रदेशस्तरीय पदाधिकारी भी भाग लेंगे. इस मौके पर कायस्थ समाज से जेईई की परीक्षा में सफलता प्राप्त करने वाले छात्रों को भी सम्मानित करने का निर्णय लिया गया है.

इस मौके पर संस्था के जिलाध्यक्ष सह वार्ड पार्षद चित्रांश संजय कुमार सिन्हा, महासचिव चित्रांश राजीव रंजन प्रसाद, पूर्व वार्ड पार्षद चित्रांश रजनी सिन्हा, चित्रांश श्वेता बाला, चित्रांश सोनी कुमारी, चित्रांश राजीव रंजन सिन्हा, चित्रांश मनोज कुमार सिन्हा, चित्रांश राकेश कुमार, चित्रांश अभिषेक सिन्हा, चित्रांश अजय कुमार सिन्हा, चित्रांश अखिलेश कुमार सिन्हा, चित्रांश जितेंद्र कुमार सिन्हा उर्फ जीतू, चित्रांश शशि सिन्हा, चित्रांश सुजीत कुमार अम्बष्ठा, चित्रांश अमित कुमार, चित्रांश अनिल कुमार वर्मा, चित्रांश सतीश कुमार सिन्हा, चित्रांश रिंकू कुमार सिन्हा, चित्रांश प्रदीप कुमार सिन्हा, चित्रांश सुधीर कुमार सिन्हा, चित्रांश मेहुल कुमार सिन्हा, चित्रांश सुशील कुमार सिन्हा, चित्रांश मुकेश कुमार सिन्हा सहित अन्य उपस्थित थे.

साभार – धीरज गुप्ता 

Loading

23
E-paper