ट्रेनों में यात्रियों के चढ़ते उतरते समय मोबाइल व कीमती सामानों पर हाथ साफ करता था यूपी का प्रेम

ट्रेनों में यात्रियों के चढ़ते उतरते समय मोबाइल व कीमती सामानों पर हाथ साफ करता था यूपी का प्रेम

CHHAPRA DESK – पूर्वोत्तर रेलवे के छपरा जंक्शन पर ऑपरेशन यात्री सुरक्षा के तहत निगरानी व चेकिंग के दौरान प्लेटफार्म नंबर 01 के पश्चिमी छोर पर मालगोदाम के पास एक संदिग्ध युवक को गिरफ्तार किया गया. जिसके पास से चोरी का 03 मोबाइल बरामद किया गया. गिरफ्तार युवक देवरिया (यूपी) जिले के ग्राम- मलकऊली निवासी प्रेम कुमार पासवान बताया गया है. पूछताछ के क्रम में पता चला कि वह रेलवे स्टेशन पर यात्री गाड़ियों में चढ़ते व उतरते समय भीड़भाड़ का फायदा उठाकर रेलयात्रियों के कीमती सामानों, गहने, मोबाइल, पैसे आदि चोरी कर लेता था.

पकड़े गए अभियुक्त के पास से बरामद मोबाइलों को ऑन करने पर उसपर आये कॉल के आधार पर ज्ञात हुआ कि बरामद 01 VIVO मोबाइल को उसके द्वारा दिनांक 11 अगस्त 2023 की रात्रि में गाडी संख्या 15269 जनसाधारण एक्सप्रेस के यात्री इंद्रजीत कुमार मंडल पिता -रामसुंदर मंडल, ग्राम- डगहि, थाना- आंध्रामठ, जिला- मधुबनी से चुराया गया था. पकड़े गए अभियुक्त प्रेम कुमार पासवान को राजकीय रेल थाना छपरा कांड संख्या- 182/23,एवं धारा 414 के तहत छपरा को सुपूर्त किया गया.

इस बात की जानकारी देते हुए छपरा जंक्शन आरपीएफ इंस्पेक्टर मुकेश कुमार सिंह एवं जीआरपी प्रभारी राजेश कुमार सिंह ने बताया कि पूर्वोत्तर रेलवे द्वारा रेल सम्पत्ति की सुरक्षा एवं अवैध सामानों की धर-पकड़, यात्रियों की सुविधा हेतु रेल आरक्षित टिकटों के अवैध कारोबार की रोकथाम सहित यात्रियों को सुरक्षा प्रदान करने का निरन्तर प्रयास किया जाता है.

टीम में आरपीएफ इंस्पेक्टर एवं जीआरपी प्रभारी के साथ रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट के उप निरीक्षक प्रमोद कुमार, सीआईबी/छपरा उप निरीक्षक संजय कुमार राय एवं राजकीय पुलिस LCT 203 गुड़िया सिंह शामिल थे.

 

 

Loading

78
Crime E-paper ब्रेकिंग न्यूज़