ट्रेन से गिरकर एक यात्री गंभीर ; मोबाइल झप’टने की उड़ी अफवाह

ट्रेन से गिरकर एक यात्री गंभीर ; मोबाइल झप’टने की उड़ी अफवाह

CHHAPRA DESK – छपरा-सिवान रेल खंड पर एक यात्री ट्रेन से नीचे गिर पड़ा जिसके कारण गंभीर स्थिति में उसे पीएमसीएच रेफर किया गया है. घटना छपरा-सिवान रेलखंड स्थित छपरा जंक्शन के पश्चिमी ढाला के समीप की है. जहां, ट्रेन धीमी गति में थी. उस बीच वह ट्रेन के गेट पर खड़े होकर मोबाइल चला रहा था. उसी दौरान ट्रेन के गति बढने से वह अनियंत्रित होकर नीचे गिर पड़ा. उसके गिरकर आचेत होने पर यह अफवाह उड़ गई कि मोबाइल झपटने के दौरान वह ट्रेन से गिरा है. लेकिन होश आने पर उसने मोबाइल झपटे जाने की बात से इंकार करते हुए बताया कि वह अनियंत्रित होकर ट्रेन से गिड़ा है. उसका मोबाइल उसके पास है.

 वही ट्रेन से गिरने के बाद वह यात्री गंभीर रूप से घायल होने के बाद अचेत अवस्था में चला गया. उस दौरान उसके साथ सफर कर रही महिला को इस घटना की सूचना मिली और अन्य लोगों की मदद से छपरा सदर अस्पताल पहुंचाया गया. गंभीर से घायल युवक सारण जिले की डोरीगंज थाना क्षेत्र निवासी कृष्ण महतो का 22 वर्षीय पुत्र उदेश कुमार बताया गया है.

सदर अस्पताल में प्राथमिक उपचार के दौरान उसका सिटी स्कैन करने की बात कही गई. जहां सिटी स्कैन के बाद होश नहीं आने के कारण गंभीर स्थिति में उस युवक को पीएमसीएच रेफर किया गया.

वही उसके साथ मौजूद महिला के द्वारा बताया गया कि उसे सूचना मिली कि गेट पर खड़े होने के दौरान ट्रेन से नीचे गिरा और उसकी स्थिति बिगड़ी है. वही इस घटना की सूचना के बाद उक्त युवक के परिवार वाले भी छपरा सदर अस्पताल पहुंचे, जहां उनके द्वारा उसे पटना नहीं ले जाकर उसका उपचार एक निजी क्लिनिक में कराया जा रहा है. जहां उसके एक पैर के टूटने के कारण उसके ऑपरेशन की प्रक्रिया चल रही है.

Loading

36
Crime E-paper ब्रेकिंग न्यूज़