CHHAPRA DESK – छपरा में अलग-अलग दुर्घटनाओं में ट्रेन से कटकर दो अधेड़ व्यक्ति की मौत हो गई. दोनों ही शवों की शिनाख्त नहीं हो सकी है. मृतकों की उम्र करीब 50 से 55 वर्ष बताई जा रही है. छपरा-सिवान रेलखंड स्थित बनवार रेलवे ढाला के समीप ट्रेन की चपेट में आने से एक अधेड़ की मौत हुई है.
सूचना के बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल भेजा, जहां शव का पोस्टमार्टम कराए जाने के बाद पहचान के लिए उसे सुरक्षित रखा गया है. वहीं दूसरी घटना में छपरा शहर के कचहरी रेलवे स्टेशन के समीप 44 नंबर कुलदीप नगर रेलवे ढाला पर किसी ट्रेन की चपेट में आने से एक अधेड़ की मौत हुई है.
सूचना के बाद छपरा कचहरी जीआरपी ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल भेजा, जहां शव का पोस्टमार्टम कराए जाने के बाद पहचान के लिए सुरक्षित रखा गया है.