डकैती की योजना बना रहे 11 अपराधियों को 04 देसी कट्टा व 13 कारतूस के साथ किया गिरफ्तार

डकैती की योजना बना रहे 11 अपराधियों को 04 देसी कट्टा व 13 कारतूस के साथ किया गिरफ्तार

MOTIHARI DESK – पूर्वी चंपारण पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. मोतीहारी जिले के हरसिद्धि थाना क्षेत्र स्थित भादा पुल के समीप से डकैती की घटना अंजाम देने के लिए जुटे 11 बदमाशों को एसपी कांतेश कुमार मिश्रा के निर्देश पर गठित पुलिस टीम ने दबोच लिया है. पकड़े गए बदमाशों से चार देसी कट्टा, 13 कारतूस, 4 मोबाइल, एक एस्पलेंडर व एक अपाचे बाइक को बरामद किया है.

इस संबंध में एसपी श्री मिश्रा ने बताया कि सूचना मिली थी कि हरसिद्धि थाना क्षेत्र में कुछ संदिग्ध व्यक्तियों को देखा गया. जिसके बाद उनके निर्देश पर अरेराज डीएसपी रंजन कुमार के नेतृत्व में हरसिद्धि थाना पुलिस टीम ने गस्त और जांच अभियान चलाया गया.

इस क्रम में हरसिद्धि थाना क्षेत्र स्थित भादा पुल के समीप से संदिग्ध अवस्था में 11 अपराधियों को गिरफ्तार किया गया. जिन्होंने पूछ ताछ में सभी अपराधियों ने डकैती की योजना बनाने की बात स्वीकार किया है. वहीं पुलिस उनके खिलाफ हरसिद्धि थाना में कांड अंकित कर अग्रतर कारवाई कर रही है. पुलिस टीम में हरसिद्धि थानाध्यक्ष विक्रांत सिंह, पुअनि रविरंजन, विभा भारती, सअनि सुबोध सिंह सहित तकनीकी शाखा एवं रिजर्व गार्ड की टीम शामिल थे.


वहीं गिरफ्तार अपराधियों में रघुनाथपुर बालगंगा के विक्की कुमार, मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बसवरिया निवासी पिंटू कुमार, मोतिहारी अगरवा के इमरान अली एवं मोहित कुमार, हरसिद्धि के कुबरा गांव निवासी मुन्ना कुमार, गोविंदगंज थाना क्षेत्र के उचकागांव मुड़ा निवासी संदीप कुमार, झखरा निवासी सुजीत कुमार, हरसिद्धि के रामपुरवा निवासी अभिषेक कुमार, पश्चिम चंपारण जिले के नौतन थाना क्षेत्र स्थित तेलुआ पोखर गांव के राज कुमार सहित दो अन्य किशोर शामिल हैं.

डकैती कांड के वांटेड समेत दो गिरफ्तार

वहीं दूसरी ओर केसरिया थाना पुलिस ने डकैती कांड के एक वांटेड अपराधी छोटेलाल राय को छापेमारी कर थाना क्षेत्र के सुन्दर पुर से गिरफ्तार कर लिया है. वहीं पुलिस को तीसरी कामयाबी मुफस्सिल थाना क्षेत्र में मिली है. जहां एसपी के निर्देश पर सहायक पुलिस अधीक्षक श्री राज के नेतृत्व में मुफस्सिल थानाध्यक्ष अवनीश कुमार,

पुअनि नंदकिशोर सिंह सहित पुलिस टीम ने छापेमारी कर डकैती के प्रयास एवं आर्म्स एक्ट के वांटेड अमर छतौनी निवासी रोहण उर्फ उज्जवल कुमार को गिरफ्तार कर लिया है. इसका पुराना आपराधिक इतिहास है, जिसके खिलाफ मुफस्सिल थाना में तीन एवं छतौनी थाना में एक मामला दर्ज हैं.

Loading

70
Crime E-paper ब्रेकिंग न्यूज़