डेढ़ दर्जन हत्या लूट डकैती के मामले में थी पुलिस को तलाश ; टॉप टेन में शुमार ढकनी को एसटीएफ ने दबोचा

डेढ़ दर्जन हत्या लूट डकैती के मामले में थी पुलिस को तलाश ; टॉप टेन में शुमार ढकनी को एसटीएफ ने दबोचा

GAYA DESK – गया जिले में टॉप टेन में शुमार कुख्यात अपराधी संतोष चौधरी उर्फ ढकनी को पुलिस और एसटीएफ की टीम नज संयुक्त कार्रवाई में दबोच लिया है. उसकी गिरफ्तारी जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के भदेजी गांव से की गई है. पकड़े गए अपराधी के खिलाफ 15 से अधिक लूट, हत्या, गोलीबारी सहित अवैध धंधे के मामले, कई थानों में दर्ज है.

इस संबंध में एसएसपी आशीष भारती ने बताया कि पुलिस और अन्य सुरक्षा बलों के सहयोग से जिले के टॉप टेन अपराधियों के गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है. उसी क्रम में गुप्त सूचना के आधार पर गया पुलिस, एसटीएफ की टीम, एसओजी-9 और अभियान दल-02 के

संयुक्त गठित टीम ने मुफस्सिल थाना क्षेत्र से अपराधी संतोष चौधरी उर्फ ढकनी को उसके घर की घेराबंदी कर उसे गिरफ्तार कर लिया. वह काफी समय से फरार चल रहा था. उन्होंने बताया कि पकड़े गए अपराधी पर 15 से अधिक मुकदमे अलग-अलग थानों में दर्ज है.

साभार – धीरज गुप्ता

Loading

67
Crime E-paper ब्रेकिंग न्यूज़