CHHAPRA DESK – जयप्रकाश विश्वविद्यालय के कुलपति के आदेश पर कुलसचिव के द्वारा छपरा शहर स्थित डॉक्टर पीएन सिंह डिग्री महाविद्यालय में शिक्षक प्रतिनिधि एवं दानदाता प्रतिनिधि के चुनाव की प्रक्रिया प्रारंभ करने की अधिसूचना पत्रांक संख्या-1416(R) से जारी किया है. जिसमें बिहार राज्य विश्वविद्यालय अधिनियम 1976 की धारा 60 तथा इसके अधीन बने परिनियम संख्या-32 द्वारा प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए कुलपति ने डॉ पीएन सिंह डिग्री महाविद्यालय के नियमित शासी निकाय के गठन हेतु पदेन सदस्य प्राचार्य डॉ नागेश्वर प्रसाद सिंह, विश्वविद्यालय प्रतिनिधि जय प्रकाश विश्वविद्यालय के संस्कृत विभाग के प्रोफेसर डॉ रामफेर, सरकार के प्रतिनिधि सदर अनुमंडल पदाधिकारी एवं जनप्रतिनिधि छपरा विधायक डॉ सी एन गुप्ता को शासी निकाय का सदस्य मनोनीत किया है.
जिसमें प्राचार्य को निर्देशित किया गया है कि 21 दिनों के अन्दर शिक्षक प्रतिनिधि एवं दानदाता सदस्य (यदि एक से अधिक हो) का निर्वाचन कराकर विश्वविद्यालय को अविलम्ब सूचित करे ताकि नियमित शासी निकाय के गठन की प्रक्रिया पूरी की जा सके. जयप्रकाश विश्वविद्यालय से प्राप्त आदेश का अनुपालन करते हुए कॉलेज के प्राचार्य डॉ नागेश्वर प्रसाद सिंह ने शिक्षक प्रतिनिधि एवं दानदाता प्रतिनिधि के चुनाव की प्रक्रिया प्रारम्भ कर दी है. उन्होंने बताया कि चुनाव से पूर्व शिक्षक प्रतिनिधि एवं दानदाता प्रतिनिधि यदि अपना विचार व्यक्त करना चाहे तो 14 अप्रैल तक लिखित रूप से उनको उपलब्ध करा सकते हैं.