छपरा में पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी कर लोगों ने शहर में निकाला जुलूस ; एसपी कार्यालय पर जमकर की नारेबाजी

Chhapra Desk –  बालू माफियाओं से पुलिस की सांठगांठ के विरोध में लगातार दूसरे दिन भी लोगों का आक्रोश जारी रहा. इस दौरान नगर थाना अंतर्गत बिचला तेलपा, बड़ा तेलपा के दर्जनों महिला, पुरुष एवं स्कूली बच्चों ने विरोध मार्च निकाला. विरोध मार्च बड़ा तेलपा चौक से कटहरी बाग, सोनारपट्टी, साहेबगंज, नगर थाना चौक होते हुए एसपी कार्यालय पहुंचा. जहां उनके द्वारा पुलिस प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई. लोगों का आरोप था कि उनके प्रतिदिन सैकड़ों ट्रैक्टर से बालू की ढुलाई होती है, जिसमें पुलिस की संलिप्तता रहती है. जिसका विरोध करने पर जिला प्रशासन के द्वारा उन लोगों के ऊपर ही नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई गई है. वहीं बालु लदे ट्रैक्टरों के तेज रफ्तार से आने-जाने एवं वल्गर गीतों के बजाने से मोहल्ले के लोग काफी परेशान हैं.

इस दौरान आक्रोशित लोगों ने एसपी कार्यालय पहुंचकर पुलिस प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. हालांकि इस दौरान सारण एसपी कार्यालय कक्ष में उपस्थित नहीं थे. जिसको लेकर आक्रोशित लोगों के द्वारा एक ज्ञापन सदर डीएसपी को सौंपा गया. वही इसके बाद आक्रोशित लोग समाहरणालय पहुंचे जहां उनके द्वारा सारण जिला अधिकारी को भी अपनी समस्याओं से संबंधित एक ज्ञापन सौंपा गया. बताते चलें कि बीते दिनो अनियंत्रित बालू लदे ट्रैक्टर की चपेट में आने से स्थानीय निवासी 5 वर्षीय सिद्धि कुमारी की मौत हो गई थी. जिसके बाद लोग आक्रोशित थे. इसी बीच बीते दिन बालू माफियाओं से सांठगांठ एवं वसूली का आरोप लगा दो पुलिसकर्मियों को मोहल्ले वासियों ने बंधक बना लिया था. जिसके बाद करीब 2 घंटे तक बड़ा तेलपा चौक पर टायर जलाकर लोग प्रदर्शन करते रहें. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस के द्वारा काफी मान मनौव्वल के बाद आक्रोशित लोगों के द्वारा सड़क जाम हटाया गया. इस घटना को लेकर नगर थाने में उनके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई थी. जिसके बाद आक्रोशित लोग सड़कों पर उतर आए.

स्कूली बच्चों ने भी पढ़ाई को ले पदाधिकारियों से लगाई गुहार

आक्रोशित मोहल्ले वासियों के साथ इस प्रदर्शन जुलूस में बड़ा तेलपा अड्डा नंबर 1 स्थित मुक्तेश्वर प्रसाद पार्वती देवी कन्या मध्य विद्यालय के छात्र-छात्राएं भी शामिल थे. विद्यालय प्रशासन के द्वारा जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा गया, जिसमें उनके द्वारा बताया गया है कि विद्यालय बडा तेलपा अड्डा नंबर 1 के समीप स्थित है. उधर से प्रतिदिन 4:00 बजे सुबह से रात्रि 8:00 बजे तक बालू लदे ट्रैक्टरो का आवाजाही जारी रहता है. जिससे आये दिन कोई न कोई छात्र-छात्रा उसकी चपेट में आ जाते हैं. जिसके कारण बच्चे स्कूल आने से भी कतराने लगे हैं. बीते दिन विद्यालय की 5 वर्षीय छात्रा सिद्धि कुमारी की मौत अनियंत्रित ट्रैक्टर की चपेट में आने से हो गई थी. जिसके बाद विद्यालय प्रशासन एवं घरवालों में दुर्घटना को लेकर असुरक्षा की भावना उत्पन्न हो गई है. विद्यालय प्रशासन एवं स्कूली छात्र छात्राओं ने जिलाधिकारी से मांग की है कि अवैध रूप से बालू के ढुलाई पर रोक लगाए, जोकि पुलिस प्रशासन की मिलीभगत से बदस्तूर जारी है. ट्रैक्टर चालक वल्गर गीत तेज आवाज में बजाने के बाद गाड़ी भी तेजी से चलाते हैं. जिसके कारण आए दिन दुर्घटना होती रहती है.

Loading

Crime E-paper ब्रेकिंग न्यूज़