तिरंगे में लिपटा जवान शव पहुंचा गांव तो पूरे गांव में पसर गया मातमी सन्नाटा

तिरंगे में लिपटा जवान शव पहुंचा गांव तो पूरे गांव में पसर गया मातमी सन्नाटा

CHHAPRA DESK- ए एस सी हवलदार (आर्मी सप्लाई) जवान की तैनाती पश्चिमबंगाल के कचरा पाड़ा में थी. उनका इलाज सिलीगुड़ी बेंगडूबी के आर्मी अस्पताल में चल रहा था. पटना जिले के मनेर थाना  क्षेत्र मे रहकर बिनय राय उर्फ बीरेन्द्र राय  के पुत्र बब्लू कुमार राय उर्फ केस्टो राय  सेना मे भर्ती हुए और लगभग 18वर्ष सेवा के बाद 5 जुलाई  को ड्यूटी के दौरान अचानक तबीयत बिगड़ने के कारण अस्पताल में भर्ती हुए और लीवर कैंसर से जूझते हुए सोमवार की सुबह 4:00 बजे उनका निधन हो गया.

बुधवार को उनका शव उनके पैतृक गांव सुरतपुर पहुंचा. इसके बाद पूरे गांव में सन्नाटा पसर गया. जवान की मौत के गम में हर किसी की आंखें नम थी. जवान की मौत की सूचना जैसे ही उनके परिजनों को हुई तो घर में कोहराम मच गया.

गांव में पसरा सन्नाटा, नम आंखों से दी अंतिम विदाई

तिरंगे में लिपटे जवान को देख सभी की आंखें नम हो गईं. इसके बाद सैनिकों ने जवान को अंतिम बार सलामी दी. इस बीच जवान की मौत की सूचना पाकर प्रशासनिक अधिकारियों के साथ ही स्थानीय मुखिया सत्येंद्र सिंह, सरपंच भोला राय सहित कई गणमान्य लोग मौके पर पहुंच गए थे. जवान के पिता बिनय राय उपाख्य बीरेन्द्र राय  के मुताबिक   जवान  के  एक बेटी तथा दो पुत्र  के पिता थे. उनकी मौत के बाद  बच्चों तथा माता पिता का बुरा हाल था.

Loading

67
E-paper देश