CHHAPRA DESK – तृतीय स्नातक स्तरीय संयुक्त (प्रारंभिक) प्रतियोगिता परीक्षा 2022 की पुनर्परीक्षा के सफल संचालन हेतु जिलाधिकारी सारण राजेश मीणा एवं पुलिस अधीक्षक डॉ गौरव मंगला के द्वारा संयुक्त रूप से प्रेक्षागृह सभागार में बैठक की गई. आयोजित ब्रीफिंग को संबोधित करते हुए जिलाधिकारी ने उपस्थित केन्द्राधीक्षक केन्द्र प्रेक्षक, स्टैटिक दण्डाधिकारी, स्टैटिक महिला दण्डाधिकारी, गश्तीदल दण्डाधिकारी, उड़नदस्ता दण्डाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी को परीक्षा के कदाचार मुक्त एवं शांतिपूर्ण संचालन हेतु आवश्यक निर्देश दिया गया.
जिलाधिकारी महोदय के द्वारा बताया गया कि तृतीय स्नातक स्तरीय संयुक्त (प्रारंभिक) प्रतियोगिता परीक्षा 2022 की पुनर्परीक्षा दिनांक 05 मार्च रविवार को एक पाली में अपराह्न 12:00 बजे से अपराह्न 2:15 बजे तक आयोजित होगी.
12 परीक्षा केंद्रों पर 6126 परीक्षार्थी देखनी है परीक्षा
परीक्षा के कदाचारमुक्त एवं शांतिपूर्ण वातावरण में संपन्न कराने के उदेश्य से जिला मुख्यालय बारह परीक्षा केन्द्र बनाये गये है. जिसमें साधुलाल पृथ्वीचन्द्र प्लस टू विद्यालय, अब्दूल क्यूम अंसारी उच्च विद्यालय ब्रह्मपुर, राजकीय कन्या उच्च विद्यालय गोपेश्वर नगर, एलएनबी उच्च विद्यालय, मोहन नगर, लोकमान्य उच्च विद्यालय, गांधी चौक, राजेन्द्र कॉलेजिएट स्कूल, गुदरी, राजपूत उच्च विद्यालय-सह-इंटर कॉलेज, छपरा, सारण एकेडमी, भागवत विद्यापीठ, बिश्वेश्वर सेमीनरी इंटर कॉलेज, गांधी उच्च विद्यालय-सह-इंटर कॉलेज, जिला स्कूल, छपरा को केन्द्र बनाया गया है. जिसमें 6126 परीक्षार्थी भाग लेंगे.
विधि व्यवस्था को लेकर भारी संख्या में पुलिस बल की होगी तैनाती
ब्रीफिंग में बताया गया कि परीक्षा के सफल संचालन एवं विधि-व्यवस्था संधारण हेतु आयोग के निर्धारित मानक के अनुरूप प्रत्येक परीक्षा केन्द्र पर 1-4 सशस्त्र पुलिस बल, महिला पुलिस बल, केन्द्र प्रेक्षक, स्टैटिक दण्डाधिकारी, गश्तीदल दण्डाधिकारी, उड़नदस्ता दल दण्डाधिकारी सहित पुलिस पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गयी है. सभी प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी एवं सशस्त्र बल परीक्षा तिथि को प्रातः 08:00 बजे अपनी प्रतिनियुक्ति स्थल ग्रहण कर लेंगे एवं परीक्षा के समाप्ति के बाद भी केन्द्र पर उपस्थित रहकर विधि-व्यवस्था संधारित करेंगे.
निर्देशित किया गया कि प्रतिनियुक्त पुलिस पदाधिकारी, संबंधित केन्द्रो पर भ्रमणशील रहकर परीक्षा को स्वच्छ, शांतिपूर्ण एवं कदाचारमुक्त संचालित करना सुनिश्चित करेंगे। उन्होंने कहा कि परीक्षा के सफल संचालन में सभी प्रतिनियुक्त पदाधिकारी एवं कर्मी विशेष सर्तकता रखते हुए अपनी जवाबदेही निभाएंगे.
परीक्षा केन्द्र के मुख्य द्वार पर ही केन्द्राधीक्षक, प्रतिनियुक्त दण्डाधिकारी एवं पुलिस बल की सहायता से परीक्षार्थियों की शारीरिक जाँचोपरांत, उनके प्रवेश पत्र को देख कर परीक्षा कक्ष में प्रवेश करेने देंगे. सभी परीक्षा केन्द्रों पर सीसीटीवी कैमरा लगाने के साथ-साथ परीक्षा केन्द्र की विडियोग्रॉफी कराने का निर्देश दिया गया है.
परीक्षा के एक दिन पूर्व ही केन्द्रों पर जैमर लगवाने एवं जैमर की सुचारु रूप से कार्य कर रहा है अथवा नही इसकी जाँच करने का निदेश दिया गया. सभी केन्द्राधीक्षक को निर्देश दिया गया कि सीट प्लान इस तरह किया जाए कि परीक्षार्थी के बीच की दूरी कम से कम तीन फीट आवश्यक हो तथा सीट प्लान की एक प्रति परीक्षा कक्ष के अलावे परीक्षा केन्द्र के मुख्य द्वार पर प्रदर्शित करने का भी निर्देश दिया गया है ताकि परीक्षार्थियों को आवश्यक सुविधा मिल सके.
परीक्षार्थियों को परीक्षा कक्ष के अंदर मोबाईल, ब्लूटूथ, पेजर या अन्य इलेक्ट्रॉनिक डिभाईस चिट, चाकू, माचिस, ब्लेड आदि ले जाने पर पूर्ण प्रतिबंध होगा. अनुमंडल पदाधिकारी सदर, छपरा को परीक्षा केन्द्रों के 500 गज की परिधि में दंड प्रक्रिया संहिता की धारा 144 के अन्तर्गत निषेधाज्ञा लागू करने का निदेश दिया गया है.
इस परीक्षा सफल संचालन हेतु अनुमंडल कार्यालय सदर, छपरा के कार्यालय परिसर में जिला नियंत्रण कक्ष की स्थापना की जाएगी जिसका दूरभाष संख्या-06152-242444 है. यह नियंत्रण कक्ष परीक्षा तिथि को 09 बजे पूर्वाह्न से 05 बजे अपराह्न तक कार्यरत रहेगा. नियंत्रण कक्ष के प्रभारी पदाधिकारी श्री अंजनी कुमार लाल, जिला सांख्यिकी पदाधिकारी, मोबाईल नम्बर 9430915936 रहेंगी. इसके अलावे जिला शिक्षा पदाधिकारी मोबाईल नं-8544411907, अनुमंडल पदाधिकारी सदर, छपरा मोबाईल नंबर 9473191269, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, सदर छपरा मोबाईल नंबर 9431800075 पर सम्पर्क किया जा सकता है.