तेज रफ्तार का क’हर : बस ने निगल ली राजमिस्त्री की जिंदगी ; घर के कमाऊ सदस्य की मौ’त के बाद मा’तम

तेज रफ्तार का क’हर : बस ने निगल ली राजमिस्त्री की जिंदगी ; घर के कमाऊ सदस्य की मौ’त के बाद मा’तम

CHHAPRA DESK – सारण जिले के नगरा ओपी अंतर्गत बाजार के समीप तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला, जहां अनियंत्रित यात्री बस ने बाइक सवार राजमिस्त्री को रौंद दिया. जिससे उसकी मौत मौके पर हो गई. वही दुर्घटना के बाद स्थानीय लोगों ने चालक को पकड़ पुलिस के हवाले कर दिया. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त बस को जब्त कर चालक को गिरफ्तार कर लिया. वही शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल भेज दिया.

 

मृत युवक छपरा शहर के मुफस्सिल थाना अंतर्गत मीरा मुसहरी तेनुआ गांव निवासी मिश्री महतो का 40 वर्षीय पुत्र शकलदेव महतो बताया गया है. सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम के दौरान मृतक के साथ पहुंचे गांव वालों ने बताया कि शकलदेव महतो अपने पुत्र का आधार कार्ड बनवाने के लिए नगरा गए थे, जहां अनियंत्रित दुर्गा बस ने उन्हें अपनी चपेट में ले लिया.

जिसके कारण बाइक दुर्घटनाग्रस्त हो गई है और वह गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए. जिसके बाद घायलावस्था में उन्हें स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र से छपरा स्थल रेफर किया गया, जहां रास्ते में ही उनकी मौत हो गई. बताते चलें कि मृतक राज मिस्त्री का काम करता था. उसकी मौत के बाद परिवार वालों के सामने जीविकोपार्जन की समस्या उत्पन्न हो गई है.

Loading

67
Accident E-paper ब्रेकिंग न्यूज़