थावे जेसीसी क्रिकेट टीम ने रुस्तम एलेवन टीम सिवान को हराकर शील्ड पर कब्जा जमाया कब्जा

थावे जेसीसी क्रिकेट टीम ने रुस्तम एलेवन टीम सिवान को हराकर शील्ड पर कब्जा जमाया कब्जा

GOPALGANJ DESK – गोपालगंज जिले में थावे की जेसीसी क्रिकेट टीम ने रुस्तम एलेवन टीम सिवान को हराकर शील्ड पर कब्जा जमा लिया. जेसीसी क्रिकेट टीम के संचालक पेट्रोल पंप के प्रबंधक आनंद कुमार उर्फ लड्डू ने बताया कि मुखीराम उच्च विद्यालय थावे में जेसीसी क्रिकेट टीम द्वारा क्रिकेट पीरिमिय लीग का आयोजन किया गया. जिसमे आठ टीमें भाग ली  मैच का उद्घाटन योगेंद्र प्रसाद गुप्ता, अखिलेश्वर मिश्रा व युगल श्रीवास्तव, मोहम्मद यूनुस अन्य द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया. अंतिम मुकाबला जेसीसी क्रिकेट टीम और रुस्तम एलेवन सिवान क्रिकेट टीम के बीच हुआ. पहले टॉस जीतकर जेसीसी टीम ने सोनू कुमार के नेतृत्व में बल्लेबाजी करने का फ़ैसला लिया.

निर्धारित चार ओवर में जेसीसी टीम ने एक विकेट खोकर 44 रन बनाए. जबकि इसके जबाब में उतरी रुस्तम एलेवन सिवान ने चार ओवर में चार विकेट खोकर 30 रन बनाकर ही आउट हो गईं. विजेता जेसीसी टीम को शील्ड देकर सम्मानित किया गया. मैन ऑफ द मैच विट्टू कुमार और मैन ऑफ द सीरीज विवेक कुमार बने. क्रिकेट खेलने के दौरान दीपक राज, पंकज श्रीवास्तव संजय जायसवाल, वीरेन्द्र मांझी, अंकित कुमार, सुगम अनूप कुमार, अमित कुमार व अमन यादव आदि खिलाड़ी शामिल थे.

साभार : आलोक कुमार

Loading

E-paper खेल