CHHAPRA DESK – छपरा जिले के रिविलगंज से हथियार लहराने का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. मामला जिले के रिविलगंज थाना अंतर्गत देवरिया गांव का है. उक्त मामले में स्थानीय देवरिया गांव निवासी जमादार महतो के पुत्र गोरख महतो के द्वारा सात नामजद समेत अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई गई है.
मामला भूमि विवाद का बताया जा रहा है. जिसमें एक युवक के द्वारा पिस्टल लहराने का वीडियो वायरल भी किया गया है. वायरल वीडियो में स्पष्ट तौर पर दिख रहा है कि एक युवक पिस्टल लहराते हुए भाग रहा है. उक्त वीडियो 8 जुलाई की बताई गई है. इस संबंध में गोरख महतो के द्वारा रिविलगंज थाना में दर्ज प्राथमिकी में बताया गया है. जिसमें बताया गया है कि वह अपना खेत ट्रैक्टर से जोत रहे थे,
तभी गांव के अविनाश सिंह, राजेश सिंह, अनिल सिंह, गुड्डू साह, राजू सिंह, मनोज सिंह एवं पप्पू सिंह करीब 40 लोगों के साथ वहां पहुंचे और बोले कि यह हमारी जमीन है तुम क्यों जोत रहे हो और उन लोगों ने वहां फायरिंग कर उन्हें भागने पर मजबूर कर दिया. उस दौरान एक युवक पिस्टल लहराते हुए भाग रहा था, जिसका वीडियो वायरल किया गया है. हालांकि इस मामले में पुलिस प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच कर रही है.