CHHAPRA DESK – सारण जिले के मशरक थाना क्षेत्र के हंसापीर गांव में दहेज के लिए विवाहिता को जलाकर हत्या किये जाने का मामला सामने आया है. जख्मी हालत में इलाज के दौरान पटना पीएमसीएच में उसकी मौत हुई है. इस मामले में मृत विवाहिता की मां पानापुर थाना क्षेत्र के रसौली गांव निवासी सुरेश महतो की पत्नी दयावती देवी ने बताया कि उसकी बेटी राखी देवी की शादी वर्ष 2022 के जून महीने के 8 तारीख को बड़े ही धूमधाम से मशरक थाना क्षेत्र के हसापीर गांव निवासी स्व लाल बाबू महतो के पुत्र अमरजीत महतो से की गई थी.
शादी में उसके द्वारा बेटी को दहेज में मांग अनुसार सब कुछ दी गई. वही शादी के कुछ ही दिनों बाद पुन: दहेज में कुछ न कुछ सामान की मांग को लेकर उसे परेशान किया जाने लगा। वहीं जब बेटी की विदाई करने के लिए बोला जाता था तों मारपीट कर भगा दिया जाता था. इसी बीच उनको पता चला कि उसकी बेटी गैस सज झुलस गई है. जब वह वहां पहुंची तो देखा कि वह गंभीर हालत में उसी तरह से पड़ी है और कोई भी इलाज नहीं करा रहा है.
तब उसने आनन फानन में बेटी को इलाज के लिए पटना पीएमसीएच में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. उस मामले में उसके पति, सास, ननद को आरोपित कर प्राथमिकी दर्ज कराई गई है. उक्त मामले में थाना पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर मामले में जांच पड़ताल शुरू कर दी है.