CHHAPRA DESK – छपरा में फिर एक विवाहिता दहेज की बलि चढ़ गई. ससुराल वाले गला दबाकर उसकी हत्या के बाद शव को घर में छोड़कर फरार हो गये. मामला छपरा शहर के मुफस्सिल थाना अंतर्गत महतो मुसेहरी गांव का है. मृत महिला मुफस्सिल थाना क्षेत्र के महतो मुसेहरी गांव निवासी रामबाबू राय के 25 वर्षीय पत्नी पूजा देवी बताई गई है. उसके हत्या की सूचना के बाद उसके मायके वाले वहां पहुंचे और इस बात की सूचना मुफस्सिल थाना पुलिस को दी गई.
सूचना के बाद मौके पर पहुंची थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल भेजा, जहां शव का पोस्टमार्टम कराए जाने की प्रक्रिया की जा रही है. इस मामले में महिला के पिता खैरा थाना क्षेत्र निवासी विंदा राय के द्वारा मुफस्सिल थाने में प्राथमिकी के लिए आवेदन दिया गया है. दर्ज प्राथमिकी में उनके द्वारा बताया गया है कि पूजा की शादी औकात के अनुसार दान दहेज देकर दी गई थी. लेकिन, उसके ससुराल वाले दहेज के लिए लगातार उसे प्रताड़ित कर रहे थे.
दहेज की मांग पूरी नहीं होने के कारण उनके द्वारा उसकी पिटाई के बाद गला दबाकर हत्या कर दी गई है. वहीं सूचना के बाद मुफस्सिल थाना पुलिस नामजद अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है. इस मामले में मुफस्सिल थानाध्यक्ष ने बताया कि सभी हत्यारोपी घर छोड़कर फरार हो गए हैं. गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.