CHHAPRA DESK – छपरा में शराबियों को गिरफ्तार करना पुलिस के लिए सिरदर्द बनता जा रहा है. जहां एक पखवारे में मंडल कारा के 2 शराबी कैदियों की मौत हो चुकी है. वहीं आज मंडल कारा में विचाराधीन कैदी की स्थिति अचानक बिगड़ गई और वह दारू चाही दारू कह कर बेहोश हो गया. मंडल कारा में उपचार के बाद जब उसकी स्थिति में सुधार नहीं हुआ तो उसे आनन-फानन में छपरा सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसका उपचार चल रहा है.
उक्त कैदी नयागांव थाना क्षेत्र निवासी हरिहर राय का पुत्र रौशन कुमार बताया गया है. बता दें कि करीब 2 सप्ताह पहले उसे शराब पीने और बेचने के जुर्म में पुलिस के द्वारा गिरफ्तार किया गया था. जहां उसे मंडल कारा में भर्ती कराया गया था, लेकिन नशे का आदी होने और नशा नहीं मिलने के कारण उसकी स्थिति लगातार बिगड़ती गई. जिसके बाद अंतत: मंगलवार को उसकी स्थिति नाजुक होने के बाद उसे छपरा सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां पुलिस अभिरक्षा में उसका उपचार चल रहा है.
समाचार प्रेषण तक उसे होश नहीं आ सका था. बता देगी दूर भोजपुरी गरखा थाना क्षेत्र निवासी सिकंदर मांझी की मंडल कारा से छपरा सदर अस्पताल भेजे जाने के क्रम में उपचार उपरांत हुई थी जिसके बाद इस मामले ने तूल पकड़ा था.