CHHAPRA DESK- सारण जिले के दिघवारा-भेल्दी मुख्य पथ पर पेमेंट बैंक संचालक से लूटे गए रुपए के साथ तीन अपराधियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. जिनके पास से लूटे गए रुपए भी पुलिस ने बरामद किए हैं. बता दें कि भगवानपुर चौक के संचालक से अपाची सवार तीन बदमाशों ने डेढ़ लाख रुपये व मोबाइल कट्टे के बल पर लूट की घटना को अंजाम दिया था. उक्त मामले में पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. प्राप्त जानकारी के अनुसार डेरनी थाना क्षेत्र अंतर्गत रघुनीटोला विश्वम्भरपुर गांव निवासी नीतीश कुमार सिंह, जो भगवानपुर चौक पर मिनी पेमेंट बैंक चलाते हैं.
बीते बुधवार की देर शाम बैंक बंद कर बाइक से अपने घर जा रहे थे, तभी दिघवारा-भेल्दी मुख्य पथ से जैसे ही वह अपने गांव जाने वाले रास्ते में घुमे, वहां पहले से घात लगायछ बैठे बाइक सवार तीन की संख्या में बदमाशों ने कट्टे के बल पर संचालक को घेरकर डेढ़ लाख रुपये व मोबाइल लूट लिया था. जिसको लेकर पीड़ित थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराया था. जिस कांड को लेकर पुलिस लगातार सीसीटीवी फुटेज खंगलते हुए बदमाश की पहचान कर लूटी गई रकम से एक लाख 10 हजार रुपये व मोबाइल के साथ लूट में उपयोग की गई अपाची बाइक बरामद कर तीन बदमाश को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
उक्त मामले की जानकारी देते हुए थाना अध्यक्ष ने बताया कि पीड़ित के द्वारा बदमाश के बताये गए हुलिया के आधार पर बदमाश के नजदीक पहुचा गया. गिरफ्तार बदमाशों में डेरनी थाना क्षेत्र के ककरहट निवासी शैलेश साहनी उर्फ कलुआ, अमन कुमार अंचलपुर, व पीड़ित के गांव के ही मन्नू कुमार शामिल हैं. गिरफ्तार तीनो ने अपनी संलिप्तता इस कांड में स्वीकार किया है. जिसके उपरांत तीनो को जेल भेज दिया गया है. कांड के उद्भेदन में पीएसआई प्रीति राज, धर्मेंद्र कुमार, थाना अध्यक्ष राजीव रंजन सिंह सहित पुलिस बल की अहम भूमिका रही.