AARA DESK – भोजपुर जिले के चांदी थाना क्षेत्र में दुष्कर्म कर ह-त्या के बाद महिला के शव को बालू में दफनाने के मामले का पुलिस ने 24 घंटे के अंदर पर्दाफाश कर दिया है. वहीं स मामले में दो अभियुक्तों को गिरफ्तार भी किया गया है. बताते चलें कि भोजपुर पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी की चांदी थाना क्षेत्र जहान पुर गांव की महिला झार फटक देवी उर्फ प्रभावती देवी के गांव के ही दो व्यक्तियों द्वारा शराब के नशे में गलत कार्य करने के बाद उसे मारकर नदी के किनारे बालू रेत में गाड़ दिया गया है.
घटना का सत्यापन एवं मृतिका का शव का बरामदगी तथा अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु सहायक पुलिस अधीक्षक सह अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर आरा एवं थानाध्यक्ष चांदी तथा थाना के बलों के साथ एक टीम गठित की गई. सूचना के आधार पर टीम द्वारा छानबीन की गई. बताए गए स्थान से महिला का शव बालू में गड़ा हुआ पाया गया. उक्त घटना को अंजाम देने वाले दोनों व्यक्ति को टीम द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया है. पूछताछ के क्रम में दोनों ने अपने स्वीकारोकित बयान में घटना करने की बात स्वीकार की है. जिसको लेकर पुलिस कांड दर्ज कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है