Chhapra Desk – देव दीपावली के अवसर पर शहर से लेकर ग्रामीण इलाकों तक सभी मंदिरों पर दीप जलाए गये. वहीं शहर के रतनपुरा स्थित लक्ष्मी नारायण मंदिर में दीप प्रज्वलन के साथ देव दीपावली का शुभारंभ किया गया. इस अवसर पर श्रीरामकृष्ण आश्रम के सचिव अतिदेवानंद महाराज, विश्व हिंदू परिषद के प्रचार प्रमुख अरुण पुरोहित, धर्मनाथ मंदिर के पुजारी धनजी मिस्र, श्रीरामजानकी शोभायात्रा के अध्यक्ष अधिवक्ता सियाराम सिंह सहित मंदिर के संरक्षक भरतिया के साथ अनेक गणमान्य लोग मौजूद थे. इस अवसर पर मंदिर परिसर में 2100 दीप जलाकर देव दीपावली मनाई गई.
इस मौके पर आसपास के मोहल्ले की महिलाएं एवं श्रद्धालु जन पहुंचे और मंदिर परिसर में रखे दीप को प्रज्वलित किया. इस अवसर पर श्री पुरोहित ने कहा कि आज के दिन ही भगवान की निद्रा टूटी थी और उन्होंने दीप प्रज्वलित कर सभी देवी देवताओं को पूरी दुनिया चलाने के लिए टास्क दिया था. देव दीपावली के अवसर पर शहर के दधिचि आश्रम, धर्मनाथ मंदिर, बटुकेश्वर नाथ मंदिर सहित सभी छोटे बड़े मंदिरों में दीप जलाया गया.