CHHAPRA DESK – सारण जिले के मशरक थाना क्षेत्र अंतर्गत मशरक-कर्णकुरिया एनएच 227ए पर महावीर मंदिर के समीप दो ट्रकों की आमने सामने की भीषण टक्कर हो गई. इस भीषण टक्कर में एक ट्रक का चालक केबिन में फंस गया. जबकि दूसरे चालक को मामूली चोटें आई है. इस दुर्घटना के बाद मुख्य मार्ग पर जहां थोड़ी देर के लिए यातायात बाधित हो गया, वहीं अफरा-तफरी मची रही.
सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने जेसीबी की मदद से दोनों ट्रकों को अलग किया और एक ट्रक के केबिन में फंसे चालक को ट्रक के केबिन को तोड़कर बाहर निकाला गया. जिसके बाद उसे मशरक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया, जहां उसका उपचार चल रहा है. बताया जा रहा है कि मशरक की ओर से बालू लोडेड एक ट्रक मोहम्मदपुर की ओर जा रहा था. वहीं दूसरा ट्रक मोहम्मदपुर से खाली ही मशरक की ओर आ रहा था. तभी डुमरसन महाबीर मंदिर के पास में दोनो की आपस में भिड़ंत हो गई.
जिसमे एक ट्रक का ड्राइवर ट्रक के केबिन में ही फंस गया था. जिसको काफी मशक्कत के बाद जेसीबी से केबल तोड़कर बाहर निकाला गया है. जिसकी हालत गंभीर बनी हुई है. वही दुसरे का ड्राइवर पूरी तरह से सुरक्षित है. घायल चालक को मशरक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है. थाना पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है. वहीं मौके पर पहुची थाना पुलिस ने दोनो ट्रकों को जब्त कर लिया है.