नगरपालिका चुनाव के सफल संचालन को लेकर सारण डीएम सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने बैठक कर दिया निर्देश

नगरपालिका चुनाव के सफल संचालन को लेकर सारण डीएम सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने बैठक कर दिया निर्देश

CHHAPRA DESK – नगरपालिका चुनाव को शांतिपूर्ण, स्वच्छ एवं भयमुक्त वातावरण में संपन्न कराये जाने को लेकर जिला निर्वाचन पदाधिकारी (नगरपालिका) सह जिलाधिकारी राजेश मीणा की अध्यक्षता में समाहरणालय स्थित सभाकक्ष में नगरपालिका आम निर्वाचन 2022 हेतु गठित जिला स्तरीय कोषांगों के वरीय / नोडल पदाधिकारियों के साथ बैठक की गई. बैठक में उनके द्वारा नगरपालिका आम निर्वाचन 2022 के निष्पक्ष, शांतिपूर्ण एवं भयमुक्त वातावरण में आयोजन हेतु कई आवश्यक निर्देश दिए गए.

उन्होंने कार्मिक प्रबंधन कोषांग, ईवीएम प्रबंधन कोषांग, परिवहन प्रबंधन कोषांग, प्रशिक्षण प्रबंधन कोषांग, सामग्री प्रबंधन कोषांग, आदर्श आचार संहिता प्रबंधन कोषांग, अभ्यर्थी व्यय अनुश्रवण प्रबंधन कोषांग, प्रेक्षक प्रबंधन कोषांग, विधि व्यवस्था प्रबंधन कोषांग, मीडिया प्रबंधन कोषांग, आई टी एप्लीकेशन प्रबंधन कोषांग, हेल्पलाइन एवं जनशिकायत प्रबंधन कोषांग, निर्वाचन प्रबंधन कोषांग, मतपत्र प्रबंधन कोषांग एवं बज्रगृह कोषाग के वरीय / नोडल पदाधिकारियों से बारी बारी उनके कोषांग से सबंधित तैयारियों की समीक्षा की गई.

उन्होंने मतदान केंद्रों की भौतिक सत्यापन की समीक्षा के क्रम में जिला पंचायती राज पदाधिकारी को निर्देश दिया कि सभी मतदान केंद्रों पर आवश्यक मूलभूत सुविधाएं हो, यह हर हाल में सुनिश्चित कर लें. उन्होंने कहा कि संध्या के लिए मतदान केंद्रों पर प्रकाश की व्यवस्था भी कर ले. साथ ही चलंत मतदान केंद्रों पर भी विधुत कनेक्शन करवा लें. समीक्षा के क्रम में जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि आदर्श आचार संहिता के कड़े प्रावधानों को देखते हुए नजर बनाए रखें.

उन्होंने निर्देश दिया कि सभी निर्वाची पदाधिकारी अपने अंतर्गत आने वाले निर्वाचन क्षेत्र के अभ्यर्थियों के साथ बैठक कर उन्हें निर्वाचन के लिए राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा तय की गई व्यय की सीमा और आदर्श आचार संहिता की सूक्ष्म जानकारियां दे दें. उन्होंने कहा कि पूरी मतदान प्रक्रिया के दौरान विधि व्यवस्था संधारण को लेकर जिला प्रशासन पूरी तरह सजग है. उक्त बैठक में उप विकास आयुक्त सारण अमित कुमार, अपर समाहर्ता सारण डॉ गगन, जिला पंचायती राज पदाधिकारी सारण, उप निर्वाचन पदाधिकारी सारण, सभी कोषाग के नोडल पदाधिकारी एवं जिला स्तरीय पदाधिकारी गण उपस्थित थे.

Loading

21
E-paper प्रशासन ब्रेकिंग न्यूज़