CHHAPRA DESK – सारण जिले के इसुआपुर थाना अंतर्गत अगौथर सुंदर गांव स्थित नदी तट पर छेड़खानी के विवाद को लेकर हुई चाकूबाजी में एक युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गया. जिसे आनन-फानन में स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र से बेहतर चिकित्सा के लिए छपरा सदर अस्पताल रेफर किया गया. गंभीर रूप से जख्मी युवक इसुआपुर थाना क्षेत्र के अगौथर सुंदर गांव निवासी इंद्रदेव राम का 30 वर्षीय पुत्र सिकंदर कुमार राम बताया गया है.
घटना के संबंध में बताया जाता है कि गांव स्थित नदी तट पर कुछ महिलाएं स्नान कर रही थी. सिकंदर भी वही स्नान करने के लिए गया था. जहां छेड़खानी का आरोप लगाकर एक युवक ने उसके ऊपर चाकू से हमला कर दिया. उस दौरान उसकी पीठ में चाकू घोंप पर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया गया. जिसे स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र से बेहतर चिकित्सा के लिए उसे छपरा सदर अस्पताल रेफर किया गया. जहां उसका उपचार चल रहा है.
उपचार के दौरान जख्मी सिकंदर ने बताया कि वह स्नान करने के लिए नदी तट पर गया था, जहां नदी तट पर दूसरी तरफ मुंह करके बैठा था. तभी एक युवक आया और उसे चाकू घोंप कर भाग गया. हालांकि, समाचार प्रेषण तक इस मामले में प्राथमिकी की प्रक्रिया चल रही थी.