CHHAPRA DESK – सारण जिले के मशरक अनुमंडल के अंतर्गत आने वाले क्षेत्रों में संदिग्ध परिस्थिति में होने वाले मृत्यु एवं बीमार होने से उत्पन्न स्थिति के बीच जिला पदाधिकारी सारण राजेश मीणा एवं पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार ने मशरक प्रखंड के सभागार में स्थानीय जनप्रतिनिधि गणों के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक की.
बैठक में जिला पदाधिकारी ने स्पष्ट रूप से बताया कि घटना में दोषी पाए जाने वाले व्यक्तियों के विरुद्ध कठोर से कठोर कानूनी कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने कहा कि बिहार में शराबबंदी कानून का सख्ती से अनुपालन करवाया जा रहा है. अतः कानून की अवहेलना करने वाले दोषी व्यक्तियों को किसी भी हाल में नहीं छोड़ा जाएगा.
बैठक में उपस्थित मुखिया गणों, वार्ड सदस्य गणों एवं अन्य जनप्रतिनिधि गणों से जिला पदाधिकारी महोदय ने जनसाधारण के बीच मादक पदार्थों का सेवन नहीं करने से संबंधित जागरूकता अभियान डोर टू डोर चलाने में प्रशासन का सहयोग करने की अपील की. इस संबंध में उन्होंने बताया कि प्रशासन के द्वारा जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है.
इस अभियान में सभी जनप्रतिनिधि गण अपना पूर्ण सहयोग दें ताकि आम जनमानस में नशा के खिलाफ प्रभावी माहौल बन सके. बैठक में अपर समाहर्ता सारण डॉ गगन, अनुमंडल पदाधिकारी मरौढा एवं अन्य प्रशासनिक पदाधिकारी गण एवं पुलिस पदाधिकारी गण उपस्थित थे.