नशे में धुत्त नगर थाना के गृहरक्षक के खिलाफ एसपी ने की कार्रवाई ; भेजा गया जे’ल

नशे में धुत्त नगर थाना के गृहरक्षक के खिलाफ एसपी ने की कार्रवाई ; भेजा गया जे’ल

CHHAPRA DESK – छपरा नगर थाना के गृहरक्षक को नशे की हालत में पकड़ा गया. जिसके बाद जांच के उपरांत उसके द्वारा शराब पीने की पुष्टि की गई. इस आलोक में उस गृहरक्षक को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है. इस मामले में सारण एसपी डॉक्टर गौरव मंगला ने बताया कि सारण जिलाबल में दोषी पाये जाने पर पुलिस पदाधिकारियों / कर्मियों के विरुद्ध समुचित कार्रवाई की जा रही है. उसी क्रम में नगर थाना में प्रतिनियुक्त गृहरक्षक राजेश्वर राय के द्वारा शराब के सेवन की सूचना प्राप्त हुई.

प्राप्त सूचना के अनुसार ब्रेथ एनालाईजर से जांच किया गया तो जांचोपरात आल्कोहल की मात्रा 149 mg / 100 ml की पुष्टि की गई. शराब पीने की बात सत्य प्रतीत होने के आलोक में नगर थाना द्वारा गृहरक्षक राजेश्वर राय के विरूद्ध विधि सम्मत कार्रवाई करते हुए उसे न्यायालय में अग्रसारित किया गया है तथा उसके विरूद्ध उचित अनुशासनिक कार्रवाई भी की जा रही है. वह इस घटना के प्रकाश में आते के साथ ही वैसे पुलिसकर्मियों में हड़कंप मचा हुआ है.

Loading

34
Crime E-paper ब्रेकिंग न्यूज़