CHHAPRA DESK – छपरा जिले से इस समय एक बड़ी खबर सामने आ रही है, जहां घात लगाए अपराधियों ने एक व्यक्ति के ऊपर फायरिंग करनी शुरू कर दी. जिसमें एक गोली उसके सीने में तो दूसरी गोली उसके दाहिने बांह में लगी है. गंभीर रूप से जख्मी व्यक्ति को छपरा सदर अस्पताल से बेहतर चिकित्सा के लिए पीएमसीएच रेफर किया गया है.

मामला जिले के खैरा थाना अंतर्गत रामपुर मठिया गांव की बताई गई है. जख्मी व्यक्ति खैरा थाना क्षेत्र के रामपुर मठिया गांव निवासी बागेश्वर गिरी का पुत्र अनिल कुमार गिरी बताए गए हैं. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस मामले की तफ्तीश में जुटी हुई है. मामला भूमि विवाद का बताया जा रहा है.

घटना के संबंध में बताया जाता है कि बागेश्वर गिरी बाजार से सब्जी खरीद कर नहर के रास्ते घर जा रहे थे, तभी पूर्व से घात लगाए बैठे बाइक सवार दो अपराधियों ने उनके समीप पहुंचते ही उन पर फायरिंग शुरू कर दी. जिससे एक गोली उनके दाहिने तरफ सीने में लगी जबकि दूसरी गोली दाहिने बांह में लगी है. इस घटना के बाद उनके चीखने-चिल्लाने पर दोनों अपराधी बाइक से फरार हो गये.

जिसके बाद आनन-फानन में उन्हें उठाकर छपरा सदर अस्पताल लाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर चिकित्सा के लिए उन्हें पीएमसीएच रेफर किया गया है. इलाज के क्रम में जख्मी अनिल गिरी ने बताया कि उनका गांव के कुछ लोगों के साथ पूर्व से भूमि विवाद चल रहा है. जिसको लेकर आज उनके ऊपर फायरिंग की गई है.

अपराधियों ने घटना को उस समय अंजाम दिया जब वह बाजार से सब्जी खरीदकर नहर के रास्ते घर जा रहे थे. हालांकि अंधेरा होने के कारण वह अपराधियों के चेहरे देख नहीं सके, लेकिन उन्हें पूरा विश्वास है कि पूर्व से चले आ रहे विवाद को लेकर उन पर जानलेवा हमला किया गया है.

![]()

