CHHAPRA DESK- विश्व शांति व जनकल्याण के उद्देश्य से सारण जिले के परसा नगर पंचायत परसा बाजार अंतर्गत पोझी गोरिया बाबा स्थान के समीप आयोजित नौ दिवसीय श्रीविष्णु महायज्ञ के पहले दिन श्री श्री 108 रामदासजी के नेतृत्व में जिला स्तरीय घोड़ा रेस कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसमें सोनपुर, नयागांव, दिघवारा, पानापुर, डोरीगंज से लगभग 40 घुड़सवार घोड़ा लेकर पहुंचे. सभी घोड़े रेस में हिस्सा लिए. बारी-बारी से घुड़दौड़ कराया गया. उस समय लोगों की भीड़ जुट गई.
जितने वाले घोड़ा को किया गया सम्मानित
यज्ञ पूजा समिति के सदस्य सह निवर्तमान वार्ड पार्षद प्रतिनिधि रामनरेश राय, राजद नगर अध्यक्ष जयलाल राय व सुनील राय ने संयुक्त रूप से रेस में चयनित प्रथम पुरस्कार लोकनाथपुर के रंजन यादव, द्वितीय पुरस्कार रहीमपुर निवासी कल्लू कुमार, तृतीय पुरस्कार पानापुर निवासी सन्नी कुमार व चतुर्थ पुरस्कार छपरा एक्सप्रेस को कप व नगद राशि देकर सम्मानित किया गया. इस अवसर पर निवर्तमान विधायक प्रतिनिधि शोभनाथ राय, वार्ड पार्षद प्रतिनिधि रामनरेश राय, गणेश राय, भुनेश्वर राय, सुनील राय, पप्पू राय, हरेन्द्र राय, धर्मेन्द्र राय, रवि राय, जितेंद्र राय, वीरेंद्र राय, बबलू राय सहित दर्जनों लोग मौजूद थे.