PATNA DES – पटना में नौंवी कक्षा के एक छात्र को स्कूल के पास से बदमाशों ने अगवा कर लिया. किडनैपर ने बच्चे को बताया कि तुम्हारे पापा का एक्सीडेंट हो गया है, जल्दी चलो. बच्चा बहकावे में आ गया. उसे लेकर अपहरणकर्ता फरार हो गए. जिसके बाद सिटी एसपी वैभव शर्मा के द्वारा एक टीम का गठन किया गया.
अपहृत बच्चा कोतवाली थाना क्षेत्र के कमला नगर का रहने वाला रंजीत पासवान बताया गया है. पुलिस टीम ने महज 3 घंटे में ही अगवा छात्र को बरामद कर लिया. नौंवी कक्षा के छात्र की गिरफ्तारी को लेकर 3 टीम का गठन किया गया था. वैज्ञानिक अनुसंधान के आधार पर महज 3 घंटे के अंदर ही रंजीत पासवान को सुरक्षित बरामद कर लिया गया.
छह लाख की मांगी थी फिरौती
जिस छात्र का अपहरण किया गया था उसका नाम रंजीत पासवान उर्फ अठन्नी पासवान है. कोतवाली थाना क्षेत्र के कमला नगर का रहने वाला है. परिवार वालों ने बताया कि उसका अपहरण धरम कुमार के द्वारा कर लिया गया है. फोन पर छह लाख की फिरौती मांगी जा रही है. नहीं देने पर बेटे की हत्या करने की धमकी दी है. पुलिस को पता चला कि धरम कुमार बक्सर जेल से भागा हुआ अपराधी है.
जिसके बाद उसके विषय में तुरंत बक्सर जिला से सूचना प्राप्त की गयी. तब पता चला कि वह राघोपुर वैशाली जिला का रहने वाला है. जिसके बाद पटना के सिटी एसपी वैभव शर्मा ने त्वरित कार्रवाई करते हुए तीन पुलिस टीम का गठन किया. जिसमें विधि व्यवस्था डीएसपी नूर उल हक, कोतवाली थानाध्यक्ष संजीत कुमार तथा बख्तियारपुर थाना अध्यक्ष सुनील कुमार सिंह को शामिल किया गया.
सेल की सारी टीमों को लगाया गया. तकनीकी अनुसंधान और अन्य सूचनाओं के आधार पर पुलिस ने कार्रवाई शुरू की. जिसके बाद पुलिस ने जाल बिछाया और तीन अपराधियों को गिरफ्तार कर बच्चे को सकुशल बरामद कर लिया.