पटना में आभूषण व्यवसायी के पुत्र का विद्यालय से अपह’रण ; मचा हड़कंप

पटना में आभूषण व्यवसायी के पुत्र का विद्यालय से अपह’रण ; मचा हड़कंप

PATNA DESK – राजधानी पटना से बड़ी खबर सामने आई है. जहां, आभूषण व्यवसायी के पुत्र का अपहरण कर लिया गया है. घटना जिले के बाढ़ अनुमंडल क्षेत्र का है. अपहृत छात्र बाढ़ निवासी आभूषण व्यवसायी सुनील कुमार का पुत्र शिवम कुमार है. बताया जा रहा कि शिवम का अपहरण स्कूल से हुआ है. वहीं इस घटना के बाद स्कूल के साथ- साथ परिजनों में हड़कंप मच गया है.


मिली जानकारी अनुसार बाढ़ वाजिदपुर रोड स्थित एक कान्वेंट स्कूल के एलकेजी का छात्र शिवम कुमार का स्कूल से ही अपहरण हो गया है. बताया जा रहा कि सुबह 9 बजे स्वर्ण व्यवसायी सुनील कुमार अपने बच्चे शिवम कुमार को स्कूल गेट पर छोड़ कर गए थे. जिसके बाद ही उनके बच्चे का अपहरण हो गया है.


बताया जा रहा कि पिता के जाने के कुछ देर बाद ही कोई व्यक्ति द्वारा स्कूल में जाकर बच्चे को बुलाकर बाहर लाया गया. दोपहर को जब बच्चे के पिता स्कूल में बच्चे को खाना देने गए तो पता चला कि बच्चा वहां नहीं है. बच्चे के नहीं मिलने पर पिता ने पुलिस को सूचना दी. वहीं इस घटना की सूचना मिलते ही पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया.

आनन-फानन में पुलिस घटनास्थल पर पहुंच मामले की जांच में जुट गई है. वहीं सूचना मिलने पर एएसपी समेत कई थाने की पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस अधिकारियों का कहना है कि सारे बिंदुओं पर जांच पड़ताल की जा रही है.

Loading

87
Crime E-paper ब्रेकिंग न्यूज़