CHHAPRA DESK – छपरा जिले से इस समय एक बड़ी खबर सामने आ रही है, जहां एक सनकी युवक ने अपने पड़ोस की एक युवती को उस समय गोली मार दी जब वह घर में भोजन पका रही थी. जिसके बाद गंभीर रूप से जख्मी युवती को छपरा सदर अस्पताल लाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर चिकित्सा के लिए उसे पीएमसीएच रेफर कर दिया गया है. हलचल-जख्मी किशोरी मढौरा थाना क्षेत्र के मढौरा बाजार निवासी केदार प्रसाद की पुत्री खुशबू कुमारी बताई गई है.
घटना के संबंध में बताया जाता है कि खुशबू कुमारी शुक्रवार की रात्रि घर में भोजन बना रही थी. तभी उसके पड़ोस के एक युवक ने उसके ऊपर गोली चला दी. गोली उसके दाहिने बाजू में लगी है. हलचल- जिसके बाद परिवार वालों ने उसे आनन-फानन में उठाकर छपरा सदर अस्पताल लाया, जहां ड्यूटी पर मौजूद चिकित्सक डॉ राजीव कुमार अमन के द्वारा प्राथमिक उपचार के बाद उसका एक्सरे कराया गया तो पाया गया कि उसके दाहिने हाथ के बाजू में एक गोली फंसी हुई है.
छपरा सदर अस्पताल में उपचार के दौरान जख्मी खुशबू ने बताया कि वह युवक उसे बार-बार धमकी देता था. आज जब वह अपने घर में भोजन बना रही थी तभी वह युवक उसके ऊपर गोली चला दिया.हलचल- गोली उसके दाहिने बाजू में लगी है. वहीं जख्मी युवती के परिवार वालों ने बताया कि पड़ोस का वह युवक काफी मनसोख है और दो-तीन बार उसके द्वारा धमकी दिया गया था. उसके द्वारा खुशबू के बांह में गोली मार दी गई है.
क्या कहते हैं चिकित्सक
उपचार के दौरान ड्यूटी पर मौजूद चिकित्सक डॉ राजीव कुमार ने बताया कि मढौरा से खुशबू कुमारी को सदर अस्पताल में लाया गया है. जिसके दाहिने बाजू में गोली लगी है. एक्सरे में उसके बाजू के मांस में एक मेटल फंसा हुआ दिख रहा है. हलचल- कैसी गोली है यह ऑपरेशन कर उसे निकाले जाने के बाद ही कहा जा सकता है. फिलहाल उसे बेहतर चिकित्सा के लिए पीएमसीएच पटना रेफर किया जा रहा है.
क्या है एक्सरे रिपोर्ट
जख्मी खुशबू के बाजू का एक्सरे कराए जाने के बाद एक्सरे में जो मेटल परिलक्षित हो रहा है, वह प्रथम दृष्टया किसी एयरगन का प्रतीत हो रहा है. लेकिन, किसी के द्वारा इसकी पुष्टि नहीं की जा रही है. हलचल- वैसे सूत्रों की माने तो उसके पड़ोसी सनकी युवक द्वारा उसे एयरगन से गोली मारी गई है. स्थिति जो भी हो यह पुलिसिया जांच का विषय है.