पड़ोसी के घर का तिलक ; सामान खरीदने जा रहे एक युवक की सड़क हादसे में मौत, दो घायल

पड़ोसी के घर का तिलक ; सामान खरीदने जा रहे एक युवक की सड़क हादसे में मौत, दो घायल

CHHAPRA DESK – सारण जिले के मांझी थाना अंतर्गत डुमरी गांव स्थित मुख्य मार्ग पर सड़क हादसे में एक युवक की मौत मौके पर हो गई. वहीं दो युवक गंभीर रूप से घायल है, जिनका उपचार छपरा सदर ताल में चल रहा है. मृत युवक जिले के मांझी थाना क्षेत्र के डुमरी गांव निवासी हरेंद्र राम को 19 वर्षीय पुत्र मनिंदर कुमार राम बताया गया है.

वहीं घायलों में उसके पड़ोसी तेरस राम का पुत्र दीपक कुमार एवं दिलीप राम का पुत्र कुंदन कुमार शामिल हैं. इस घटना के संबंध में बताया जाता है कि मांझी थाना क्षेत्र के डुमरी गांव निवासी सुबेश राम के पुत्र का तिलक समारोह है. जिसको लेकर तीनों युवक बाइक से बाजार कुछ सामान खरीदने जा रहे थे.

उसी बीच बाइक दुर्घटना में जहां मनिंद्र की मौत मौके पर हो गई. वहीं कुंदन और दीपक का उपचार सदर अस्पताल में चल रहा है. समाचार प्रेषण तक पुलिस शव को कब्जे में लेकर पंचनामा की प्रक्रिया कर रही थी. वही घरवालों में कोहराम मचा हुआ है.

 

Loading

78
Accident E-paper ब्रेकिंग न्यूज़