CHHAPRA DESK – सिमरन और संतोष की शादी के मात्र डेढ़ माह बीते थे और सिमरन अपने मायके के प्रेमी के साथ ससुराल के अपने घर में मौजूद थी जहां सिर्फ पति-पत्नी दोनों ही साथ रहते थे. तभी उसका पति संतोष भी घर पहुंच गया जो कि उसकी मौत का कारण बन गया. हालांकि शादी के 10 दिन बाद संतोष कुमार दास को पता चला कि उसकी पत्नी का उसके मायके के किसी लड़के के साथ चक्कर है और वह घंटों उससे मोबाइल पर बात करती है. जिसके बाद पति-पत्नी के बीच मनमुटाव शुरू हो गया. फिर भी संतोष इसे बर्दाश्त करते हुए उसे अपने साथ ही यह सोच कर रखा था कि वह बदल जाएगी. लेकिन उसे क्या पता था कि उसकी पत्नी उसके हत्या की जिम्मेदार बनेगी. मामला छपरा शहर के भगवान बाजार थाना अंतर्गत अजायबगंज वार्ड नंबर एक मोहल्ले का है. जहां बीते दिन स्थानीय निवासी राजाराम दास के पुत्र संतोष कुमार दास की धारदार हथियार से जख्मी करने के बाद उसे कमरे में पंखे के सहारे फंदे से लटका दिया गया था. इस घटना की जानकारी परिवार वालों को भी 24 घंटे बाद लगी थी. हालांकि हत्या के बाद संतोष की पत्नी सिमरन घर के सभी जेवरात लेकर फरार हो चुकी थी.
दूसरे दिन घरवालों को मिली जानकारी
बता दें कि संतोष अपना अलग घर बनाकर रहता था. जहां उसकी हत्या 14 जून की दोपहर में ही उस समय कर दी गई थी, जब वह घर खाने के लिए लौटा था। वहीं संध्या 4:00 बजे उसकी पत्नी घर को बाहर से ताला बंद कर फरार हो गई थी. जिसे गांव के लोगों ने देखा था। उस समय बगल के घर में रह रहे लोग शादी समारोह में गए हुए थे. इस बात की जानकारी देते हुए संतोष की मां सुजांती देवी और बहन रानी व पिंकी ने बताया कि दूसरे दिन भी घर में ताला बंद देखकर संतोष का छोटा भाई दीपक उसके मोबाइल पर फोन करना शुरू किया तो वह स्विच ऑफ बता रहा था. जिसके बाद वह किसी आशंका को भांपते हुए अपने घर की दीवार फांद कर संतोष के घर के अंदर आंगन में पहुंचा और वहां से जब देखा कि संतोष लहू-लुहान पंखे पर फंदे के सहारे लटका हुआ है, तब उसके द्वारा बाहर आकर इस बात की सूचना आसपास के लोगों को दी गई और इस सूचना की मिलते ही भगवान बाजार थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को पंखे से उतारकर कब्जे में ले लिया.
घर से बरामद किया गया एक जोड़ी सैंडल
सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घर से 1 जोड़ी सैंडल भी बरामद किया है जो कि संतोष का नहीं था. जिससे परिवार वाले यह आशंका जता रहे हैं कि सिमरन के साथ उसके घर में कमरे में उसका प्रेमी भी उस समय मौजूद था और उसी वक्त संतोष घर पर दोपहर 1:00 बजे खाने के लिए लौटा था और पत्नी को प्रेमी संग देखे जाने के बाद पहले उसके ऊपर धारदार हथियार से वार किया गया और उसके बाद उसे पंखे पर फंदे के सहारे लटका दिया गया. जिससे कि ऐसा प्रतीत हो कि उसने फांसी लगाकर आत्महत्या किया है. लेकिन घर के कमरे में उसके हाथ पर बने जख्म से गिरे खून के निशान कुछ और ही बयां कर रहे थे. ऐसी स्थिति में पुलिस ने घर से बरामद दोनों सैंडल को जब्त करते हुए मामले की छानबीन शुरू कर दी हैM
प्राथमिकी में संतोष की पत्नी, उसके प्रेमी एवं उसके पिता को भी किया गया है आरोपित
बता दें कि मृतक के बड़े भाई संदीप दास के द्वारा प्राथमिकी के लिए भगवान बाजार थाना में आवेदन दिया गया है. जिसमें संतोष की पत्नी सिमरन, उसके प्रेमी एवं गोपालगंज जिले के दिघवा दुबौली थाना क्षेत्र के कताल पुर निवासी उसके पिता शंभू दास को भी आरोपित किया गया है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.
![]()

