CHHAPRA DESK – सारण जिले के पानापुर थाना क्षेत्र स्थित नदी से अज्ञात महिला का शव पुलिस ने बरामद किया है. जिसके बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल भेजा है. हालांकि समाचार प्रेषण तक महिला के शव की शिनाख्त नहीं हो सकी है. मृत महिला की उम्र करीब 35 वर्ष बताई जा रही है. घटना के संबंध में बताया जाता है कि पानापुर थाना क्षेत्र स्थित नदी में एक महिला का शव देखकर गांव में यह बात आग की तरह फैल गई. जिसके बाद इस बात की सूचना पानापुर थाना को दी गई. सूचना के बाद पानापुर थाना अध्यक्ष मौके पर पहुंचे और शव को नदी से निकलवाया गया. लेकिन शव के गला होने के कारण उसकी शिनाख्त नहीं हो सकी है. शव को पोस्टमार्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल भेज दिया गया है, जहां शव का पोस्टमार्टम कराए जाने को लेकर प्रक्रिया की जा रही है. इस मामले में थानाध्यक्ष ने बताया कि थाना क्षेत्र स्थित नदी से एक महिला का शव बरामद किया गया है. शव गले की स्थिति में आ चुका था. जिसके कारण पहचान नहीं हो सकी है. शव की पहचान को लेकर उनके द्वारा प्रयास किया जा रहा है. वहीं ग्रामीणों के अनुसार महिला की कहीं अन्यत्र हत्या किए जाने के बाद उसके शव को ठिकाने लगाने के लिए नदी में फेंका गया होगा है. हालांकि पुलिस सभी बिंदुओं पर जांच कर रही है.