परिवार की परवरिश के लिए पैसा कमाने गया था परदेस ; हो गई ह’त्या, बच्चे के जन्म से पहले उठा सिर से पिता का साया

परिवार की परवरिश के लिए पैसा कमाने गया था परदेस ; हो गई ह’त्या, बच्चे के जन्म से पहले उठा सिर से पिता का साया

CHHAPRA DESK –  सारण जिले के गड़खा थाना क्षेत्र निवासी एक युवक की हैदराबाद में मारपीट कर हत्या किये जाने का मामला सामने आया है. उसका शव किराए के करकटनुमा कमरे में फंदे से लटकता हुआ पाया गया है. इस सूचना के मिलते ही घर वालों में रोना-पीटना लग गया. मृतक जिले के गड़खा थाना क्षेत्र के मीनापुर गांव निवासी स्व रामकुमार मांझी के 35 वर्षीय पुत्र अखिलेश मांझी बताया गया है. घटना के संबंध में बताया जाता है कि वह दो महीने पहले ही हैदराबाद वाटर प्रूफ कम्पनी में काम करने गया था. जहां मजदूर के रूप में काम करता था. परिजनों ने बताया कि वही साथ काम करने के दौरान मारपीट हो गई थी.

मारपीट के बाद अखिलेश ने अपने भाई को फोन से मारपीट होने की सूचना दी थी. जिसके बाद उन्हें सूचना मिली कि उसकी मौत हो गई है. इस सूचना के मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया. आसपास के लोग घर पर इकट्ठा हो गए तथा साथी युवक को पोस्टमार्टम के बाद शव लाने के लिए हवाई जहाज के माध्यम से सूचना दी. लेकिन साथी युवक शव को पटना एयरपोर्ट पर छोड़कर हाजीपुर अपने घर फरार हो गया. वहीं परिजनों को सूचना मिलने पर घर के लोग एंबुलेंस से जाकर पटना से शव को लेकर घर आए.

शव घर पहुंचते ही परिजनों में चीख-पुकार मच गई. पत्नी रिंकी देवी, मां महा देवी, भाई श्रीभगवान मांझी, नरेश मांझी, कमलेश मांझी, सुरेश मांझी, बहन मुन्नी देवी, कुंती देवी समेत सभी लोगो का रो-रो कर हाल बेहाल हो गया. इस मामले में उसे साथ ले जानेवाले ठेकेदार जिले के गड़खा थाना क्षेत्र के खरदाहा गांव निवासी अरविंद सिंह ने बताया कि उसने आत्महत्या किया है. पुलिस जांच कर रही है.

Loading

34
Crime E-paper ब्रेकिंग न्यूज़