CHHAPRA DESK – पाकिस्तानी प्रेमिका एजेंट को भारत की खुफिया जानकारी भेजने के आरोप में बिहार के एक युवक को कोलकाता पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पाकिस्तानी इंटेलिजेंस ऑपरेटर के हनी ट्रैप में फंसकर गिरफ्तार आरोपी भक्तबंसी झा भारतीय सेना से जुड़ी संवेदनशील जानकारियां शेयर कर रहा था. पुलिस ने उसके पास से कई दस्तावेज जब्त किए हैं. आरोपी दिल्ली की एक नामी इंटरनेशनल कूरियर कंपनी में डिलीवरी ब्वॉय था. विदित हो कि मिलिट्री इंटेलिजेंस से कोलकाता पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स को इनपुट मिला था कि वह पाकिस्तानी एजेंट को सूचनाएं भेज रहा है.
पाकिस्तानी एजेंट ने खुद को न्यूज एनालिस्ट और बहन को जर्नलिस्ट बताया था
गिरफ्तार युवक ने बताया कि अक्टूबर 2022 में फेसबुक पर आरुषि शर्मा नाम की लड़की से बातचीत शुरू हुई थी. दोनों में दोस्ती हो गई. लड़की ने कहा था कि वह एक न्यूज चैनल में एनालिस्ट है और उसकी बहन एक डिफेंस जर्नलिस्ट है. वह भारत के नंबर पर वॉट्सऐप यूज करती थी. दोनों के बीच बातचीत का सिलसिला धीरे-धीरे बढ़ता गया. नंबर एक्सचेंज हुआ और फिर वॉट्सऐप पर अक्सर बातें होने लगीं. जर्नलिस्ट बहन के काम से जुड़ी जानकारी जुटाने के नाम पर आरुषि (पाक एजेंट) ने भक्तबंसी से नेट कैमरा नाम का एक ऐप इंस्टॉल करवाया था.
नेट कैमरा नामक ऐप पर फोटो वीडियो खींचकर करता था उसे सेंड
यह ऐप क्लिक की गई तस्वीरों को लोकेशन के साथ टैग करता था. वह युवक सैनिक कैंपों का फोटो उसी ऐप पर खींचकर उसे सेंड करता था. मार्च 2023 में लड़की के कहने पर भक्तबंसी ने दिल्ली में सैन्य ठिकानों की कई तस्वीरें नेट कैमरा ऐप से अपने फोन में खींची और भेज दीं. गिरफ्तारी के बाद पुलिस को आरोपी के फोन से कई फोटो, वीडियो और ऑनलाइन चैट मिले हैं.
आरोपी ने पाकिस्तानी जासूसों को प्री-एक्टिवेटेड सिम कार्ड भी दिलवाए. लड़की ने पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी के एक अधिकारी से भी भक्तबंसी की बात करवाई थी, जिसे उसने अपना पिता बताया था. दोनों के कहने पर गिरफ्तार युवक ने उन्हें प्री-एक्टिवेटेड सिम कार्ड और भारत के नंबर पर इंस्टेंट मैसेजिंग अकाउंट एक्टिवेट करवाने भी मदद की थी.