Gopalganj Desk – गोपालगंज जिले के श्रीपुर ओपी पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर एक पिकअप वैन से तस्करी के लिए ले जाए जा रहे हैं 7 मवेशी को बरामद किया है. वहीं इस मामले में तीन तस्करों की भी गिरफ्तारी की गई है. पशु तस्कर पशुओं को क्रूरता पूर्वक बांधकर पिकअप वैन से तस्करी के लिए ले जा रहे थे. उक्त जानकारी के मिलते ही त्वरित कार्रवाई करते हुए श्रीपुर ओपी अध्यक्ष अशोक कुमार ससस्त्र बल के जवानों के साथ क्षेत्र के भोरे-मीरगंज मुख्य पथ के बंशी बतरहां बाजार के समीप से होकर गुजरी हथुआ शाखा नहर पुल के पास वाहन जांच शुरु कर दी.
कुछ ही देर बाद सामने से एक तेज गति से पिकअप वैन आती दिखी. जिसे रोकने के लिए मौजूद पुलिस के जवानों ने इशारा किया. पुलिस इशारा को देखते ही पशु तस्कर पिकअप वैन को और तेज गति से भगाने लगे. जिसके बाद पुलिस के जवानों ने घेराबंदी कर पिकअप वैन के साथ उसमें मौजूद पशु तस्करों को गिरफ्तार कर लिया. साथ ही पुलिस के जवानों ने पिकअप वैन को खोल कर देखा तो सात पशुओं को क्रूरता पूर्वक पैर मुंह बांधकर नीचे-ऊपर लदा गया था. पुलिस ने पिकअप वैन को जब्त करते हुए थाना परिसर लायीं.
जहां क्रूरता की हद पार कर चुके पशु तस्करों के चंगुल से पशुओं को मुक्त कराया. साथ ही पशु चिकित्सकों को बुलाकर पशुओं की प्राथमिक जांच पड़ताल करवायी. जिसमें छः पाडा तथा एक पाड़ी सहित सात पशु बरामद किए गए हैं. गिरफ्तार पशु तस्करों में उत्तर प्रदेश के मेरठ जिला अंतर्गत सरधना थाना क्षेत्र के कमरुद्दीन नगर के निवासी बीरबल खान के पुत्र शाहिद खान उसी गांव के निवासी सरफू का पुत्र स्वालीन तथा सिवान जिला अंतर्गत बड़हरिया थाना क्षेत्र के सुरदिया गांव के निवासी शिवजी गिरी का पुत्र शैलेंद्र गिरी के रूप में पहचान की गई है.
पुलिस ने गिरफ्तार पशु तस्करों से सख्ती के साथ पूछताछ किया. जिसके बाद पशु तस्करों ने पुलिस के समक्ष कई अहम राज खोले हैं. जिसके निशानदेही पर पुलिस छापेमारी कर रही है. साथ ही गिरफ्तार पशु तस्करों से पिकअप वैन व पशुओं से संबंधित कागजात की मांग करने पर संतोषजनक जवाब नहीं दिया. जिसके बाद पुलिस ने पशु तस्करों के अलावा गाड़ी मालिक के विरुद्ध थाने में प्राथमिकी दर्ज करने के बाद पुलिस अभिरक्षा के बीच न्यायिक हिरासत गोपालगंज भेज दिया है.