पिता पियक्कड़ व पैसे के मोहताज गरीब बच्ची के टूटे पैर का डॉ शैलेंद्र ने किया निशुल्क ऑपरेशन

पिता पियक्कड़ व पैसे के मोहताज गरीब बच्ची के टूटे पैर का डॉ शैलेंद्र ने किया निशुल्क ऑपरेशन

CHHAPRA DESK- पिता पियक्कड़ और ऊपर से गरीबी की मार, किसी परिवार की कमर ऐसे ही टूट जाती है. लेकिन इससे भी दुख की बात यह कि इस गरीबी के बावजूद भी उस परिवार का आयुष्मान कार्ड नहीं है या बना नहीं. ऐसे में उस घर की 12 वर्षीय सोना झड़ी का एक पैर टूट गया.

परिवार पर जैसे आफत आ गई. सोना झरी जिले के रिविलगंज थाना क्षेत्र के गौतम स्थान नया बस्ती निवासी राम लगन एवं सुगांति देवी की पुत्री है. पेड़ से गिरने के कारण उसका दाहिना पैर टूट गया और वह भी जो जगह पर. जिसके बाद परिवार वाले रोते पीटते डॉक्टर शैलेंद्र के क्लीनिक पर पहुंचे.

जहां डॉक्टर को जब यह जानकारी हुई कि परिवार खाने खाने को मोहताज है तो उनके द्वारा उस बच्ची का निशुल्क ऑपरेशन किए जाने की बात कही गई और उस बच्ची का उनके द्वारा निशुल्क ऑपरेशन भी अपने नर्सिंग होम बालाजी हॉस्पिटल में किया गया. फिलहाल बच्ची बिल्कुल स्वस्थ है. वही परिवार वाले डॉक्टर को धन्यवाद देते हुए कहा कि सचमुच आप धरती के भगवान है जो हम लोग जैसे निहायत ही गरीब परिवार की बच्ची का निशुल्क ऑपरेशन किया है.

Loading

71
Crime E-paper ब्रेकिंग न्यूज़