CHHAPRA DESK – सारण पुलिस ने जिले के सोनपुर थानान्तर्गत पंजाब नेशनल बैंक में 2 जवानों की हत्या कर ₹12 लाख लूट में पुलिस ने पुन: दो अपराधियों की गिरफ्तारी की है. बता दें कि इससे पूर्व इस मामले में सारण पुलिस के द्वारा पांच अपराधियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है. इस बार गिरफ्तार किए गए दोनों अपराधियों में बैंक के अंदर हेलमेट पहने फायरिंग करने वाले एक अभियुक्त को भी गिरफ्तार किया गया है.
गिरफ्तार अपराधियों में वैशाली जिला के लालगंज थाना क्षेत्र के चकसाने गांव निवासी गौतम कुमार साह एवं मधुरापुर गांव निवासी विकास कुमार शामिल है. इस बात की जानकारी देते हुए सारण एसपी डॉ गौरव मंगला ने बताया कि बैंक में हेलमेट पहनकर सबसे पहले घुसनेवाला अपराधी गौतम कुमार है. दोनों के पास से पुलिस ने दो पिस्टल, सात जिंदा कारतूस एवं चोरी में प्रयुक्त बाइक सहित दो मोबाइल बरामद किया गया है.
सारण एसपी डॉ गौरव मंगला ने बताया कि पंजाब नेशनल बैंक में ड्यूटी पर मौजूद होमगार्ड के दोनों जवानों की हत्या कर ₹12 लाख लूट कांड को उनके द्वारा चैलेंज के रूप में स्वीकार किया गया था. उक्त मामले में 5 अपराधियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था. जबकि दो अन्य अपराधियों की भी गिरफ्तारी कर उन्हें जेल भेजा जा रहा है.