पुल के सामने जल निकासी का रास्ता बंद कर घर बनाने का स्थानीय लोगों ने किया विरोध ; थानाध्यक्ष से की शिकायत

पुल के सामने जल निकासी का रास्ता बंद कर घर बनाने का स्थानीय लोगों ने किया विरोध ; थानाध्यक्ष से की शिकायत

CHHAPRA DESK – सारण जिले के इसुआपुर प्रखंड के दर्जनों गांवों के ग्रामीणों ने जल निकासी के रास्ते पर पुल के सामने पक्का मकान बनाने के विरोध में थाना पर प्रदर्शन किया तथा थानाध्यक्ष को लिखित शिकायत की है. साथ ही तथा घर बनाने से पहले जल निकासी का मार्ग प्रशस्त कराने की बात थानाध्यक्ष से कही. बताते चलें कि इसुआपुर बाजार से पहले आतानगर से होकर श्यामकौड़िया जाने वाली सड़क पर ऐसएच 90 के समीप पुल का निर्माण वर्षों पूर्व हुआ है. यह पुल गेहुआ नदी के सोती पर बनाया गया है.

इस पुल के द्वाराडोईला, महुली, हंकारपुर, सांढ़वारा, चहपुरा, बजरहियां, बेला, लौआ, अचितपुर, इसुआपुर, आतानगर, नगराज, सतासी, गोहा जैसे दर्जनों गांवों का बरसाती पानी गुजरता है तथा डबरा नदी में चला जाता है. लेकिन कुछ स्वार्थी तत्वों द्वारा इस पुल के मार्ग को पक्का मकान बनाकर अवरुद्ध किया जा रहा है.जिससे बरसाती पानी का बहाव बन्द हो जाएगा तथा दर्जनों गांवों के लोग पानी मे डूब जाएंगे.

इसी गम्भीर मुद्दे को लेकर ग्रामीणों ने थानाध्यक्ष संजय राम को आवेदन दिया है. तथा आग्रह किया है कि जल निकासी का मार्ग प्रशस्त कराते हुए बिल्डिंग बनाने की इजाजत दी जाय. ग्रामीणों ने बताया कि इस ज्वलन्त मुद्दे को कई बार समाचार पत्रों में भी प्रकाशित किया गया है. तथा इस विषय की लिखित जानकारी महीनों पूर्ब समाहर्ता महोदय को दीया गया है.वही अंचल पदाधिकारी को भी इसकी जानकारी दी गई है.

आवेदन देने वालों में बद्री नारायण सिंह, संजय कुमार सिंह ,प्रभुनाथ भगत, नृपेंद्र ओझा, शिलानाथ चौबे, राजेंद्र सिंह ,कृष्णा पांडे,गुड़ु सिंह कुशवाहा, अशोक कुमार ओझा महेंद्र सिंह सहित दर्जनों ग्रामीण शामिल हैं.

Loading

11
E-paper