प्रेमिका ने रात में फोन कर बुलाया था घर ; प्रेमिका के घर वालों ने खोला राज कहां छुपाया शव

प्रेमिका ने रात में फोन कर बुलाया था घर ; प्रेमिका के घर वालों ने खोला राज कहां छुपाया शव

CHHAPRA DESK – अमित पांडे को उसकी प्रेमिका ने फोन कर अपने घर बुलाया था और दोनों को घर में आपत्तिजनक स्थिति में पकड़े जाने पर उसके घर वालों ने उसकी हत्या कर शव को गायब कर दिया था. अमित 16 मई की रात्रि 10:00 बजे के बाद घर के छत से गायब हुआ था. 2 दिनों तक परिवार वाले उसकी खाक चलते रहे. काफी प्रयास के बाद परिवार वालो ने अंत में उसकी प्रेमिका के घर वालों पर शंका जाहिर की ओर पुलिस दबिश में जब प्रियंका के घर वालों को उठाया गया तो परत-दर-परत राज खुलता चला गया.

जिसके बाद उनकी निशानदेही पर अमित कुमार पांडे का शव छपरा शहर के मुफस्सिल थाना अंतर्गत बिनटोलिया बुढ़िया माई मंदिर से पीछे से चंवर से बरामद किया गया. उसके गले एवं शरीर के अन्य भागों में चाकू से गोद-गोदकर उसकी हत्या की गई थी. हत्या के बाद साक्ष्य और पहचान छुपाने कि उसके शव को छपरा शहर लाने के बाद बुढ़िया माई स्थान के पीछे चंवर में पानी के अंदर दबाया गया था.

जिससे किसी को भनक भी नहीं लग रही थी. वहीं 3 दिन बीतने के बाद शव गलने की स्थिति में आ गया था. शव बरामद होने के बाद जहां अमित पांडे के घर में कोहराम मच गया, वहीं पुलिस ने तत्काल उसके प्रेमिका के घर के चार सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया.

मेडिकल बोर्ड के द्वारा किया गया शव का पोस्टमार्टम

युवक का शव 3 दिन पुराना होने के कारण गलने लगा था. जिसको लेकर अस्पताल प्रशासन के द्वारा शव का पोस्टमार्टम कराने को लेकर मेडिकल बोर्ड का गठन किया गया था. जिसमें डॉ सुरेंद्र महतो, डॉ शैलेश कुमार एवं डॉ राजीव कुमार अमन को शामिल किया गया था. मेडिकल बोर्ड के द्वारा देर रात्रि तक शव का पोस्टमार्टम किये जाने के बाद उसे परिजनों को सुपुर्द किया गया.

मढौरा का रहने वाला था अमित

अमित जिले के मढ़ौरा थाना अंतर्गत पुरनाडीह, देव बहुआरा गांव निवासी रणधीर पांडे के 18 वर्षीय पुत्र था. जो कि होमगार्ड प्रकाश पांडे का चचेरा भाई था. उसका गांव की एक लड़की के साथ प्रेम प्रसंग था और उसी प्रेम प्रसंग में प्रेमिका के द्वारा उसे फोन कर रात्रि में घर बुलाया गया था.

Loading

67
Crime E-paper ब्रेकिंग न्यूज़