फल व्यवसायी के साथ मारपीट कर ₹1.40 लाख की लूट

फल व्यवसायी के साथ मारपीट कर ₹1.40 लाख की लूट

CHHAPRA DESK –  सारण जिले के गड़खा थाना क्षेत्र अंतर्गत कसीना रोड स्थित हकमा नहर के समीप दिनदहाड़े अपराधियों ने फल व्यवसायी के साथ मारपीट कर ₹1.40 लाख लूट की घटना को अंजाम दिया है. लूट की घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी आसानी से फरार हो गये. जिसके बाद घायल व्यवसायी को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया, जहां उसका उपचार किया गया. पीड़ित व्यवसायी जिले के गड़खा थाना क्षेत्र के गोहपुर गांव का रहने वाला अनिल कुमार महतो बताया गया है.

उसका इलाज गड़खा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में किया गया. उपचार के दौरान जख्मी अनिल ने बताया कि वह छपरा बाजार समिति से आम बेंचकर वापस घर लौट रहा था. जैसे ही वह हकमा नहर के समीप पहुंचा कि छह-सात की संख्या में पहुंचे बदमाशों ने लूटपाट शुरू कर दी. विरोध करने पर बदमाशों ने मारपीट शुरू कर दी और उसके पास से फल बिक्री के ₹1.40 लाख लूट कर दक्षिण दिशा की ओर फरार हो गए.

स्थानीय लोगों की मदद से वह घायलावस्था में इलाज के लिए गड़खा अस्पताल पहुंचा. इलाज के बाद घायल व्यक्ति ने गड़खा थाने में लिखित आवेदन दिया है. जिसके बाद पुलिस प्राथमिकी दर्ज कर जांच पड़ताल में जुट गई है.

Loading

89
Crime E-paper ब्रेकिंग न्यूज़