बाइक के सीट व पेट्रोल टंकी से निकलने लगा अंग्रेजी शराब ; तस्कर गि’रफ्तार कर भेजा गया जे’ल

बाइक के सीट व पेट्रोल टंकी से निकलने लगा अंग्रेजी शराब ; तस्कर गि’रफ्तार कर भेजा गया जे’ल

CHHAPRA DESK – बिहार में शराबबंदी के बाद शराब को लेकर चोर-सिपाही का खेल चालू है. शराब तस्कर भी “तू डाल-डाल तो मैं पात-पात का खेल” खेल रहे हैं. पूर्ण शराबबंदी के बावजूद शराब तस्करी का खेल जारी है. शराब सब्जी से लेकर एम्बुलेंस, पार्सल वैन और दुग्ध वाहन में भी आ रहे हैं. हाल यह है कि बड़ी गाड़ियों को छोड़ तस्कर अब छोटी-छोटी गाड़ियों में शराब की तस्करी कर रहे हैं. छपरा में ताजा मामला बाइक से शराब तस्करी का सामने आया है.

आश्चर्य की बात है कि बाइक के सीट के नीचे से लेकर पेट्रोल टैंक से भी अंग्रेजी शराब निकला है. उत्पाद विभाग ने बाइक के पेट्रोल टैंक से भी शराब बरामद की है. शराब तस्करों ने बाइक की सीट और पेट्रोल टंकी में शराब छुपा कर तस्करी की कोशिश की लेकिन उत्पाद विभाग ने गुप्त सूचना के आधार पर पकड़ लिया और एक तस्कर को गिरफ्तार कर लिया. उत्पाद अधीक्षक रजनीश कुमार ने बताया कि हाल के दिनों में ऐसे कई मामले सामने आए है. सब्जियों की बोरी में शराब और बच्चों के खिलौने में शराब तस्करी का केस हाल में ही सामने आया था.

जिसमें पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपियों को जेल भेज दिया था. इस बार बाइक की टंकी से शराब के टेट्रा पैक बरामद हुए हैं. मैकेनिक ने टंकी को खोखला कर दिया था और पेट्रोल के लिए अलग से बॉटल लगाया गया था. जिससे बाइक उत्तर प्रदेश की सीमा पार कर बिहार पहुंच गई थी लेकिन यहां उत्पाद विभाग की टीम जांच में जुटी हुई थी और शराब को बरामद कर लिया गया. गिरफ्तार युवक को पूछताछ के बाद जेल भेजा जाएगा.

Loading

78
Crime E-paper ब्रेकिंग न्यूज़