बाइक लूट में विफल होने पर बदमाशों ने युवक को मारी गोली

बाइक लूट में विफल होने पर बदमाशों ने युवक को मारी गोली

GOPALGANJ DESK –  गोपलगंज जिले के मीरगंज थाना क्षेत्र स्थित एकडेंगा पुल के समीप बाइक सवार बदमाशों ने बाइक रूप में विफल होने पर युवक को गोली मार दी. जिसके बाद वह युवक जमीन पर गिर गया और अपराधी फरार हो गए. जिसके बाद जख्मी युवक को हथुआ अनुमंडलिय अस्पताल में भर्ती कराया. जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद गोपालगंज सदर अस्पताल रेफर कर दिया.

गोपालगंज सदर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में उसे भर्ती कराया गया. जहां डॉक्टर मुकेश कुमार ने जख़्मी युवक के पैर में फंसी गोली को निकाला. जख्मी युवक की पहचान उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले के खामपार थाना क्षेत्र के करौदा गांव निवासी रूपचंद चौहान के पुत्र कमलेश कुमार के रूप में की गई.

घटना के संदर्भ में जख्मी युवक ने बताया कि वह यूपी से अपनी बुआ के घर फुलवरिया थाना क्षेत्र के खुशहाल छापर अपनी बाइक से जा रहा था. उसी बीच तीन युवक मोटरसाइकिल पर सवार होकर उसका पीछा किए और सुनसान इलाका देखकर उसे ओवरटेक कर रोक लिया और मारपीट कर उसका मोबाइल छीन लिया.

जब उन लोगों ने उसकी बाइक लेकर भागने का प्रयास किया तो बाइक स्टार्ट नहीं हुआ. जिससे वे आक्रोशित हो गये और उसके पैर में गोली मार भाग निकले.

Loading

87
E-paper ब्रेकिंग न्यूज़