CHHAPRA DESK – सारण जिले के मशरक थाना क्षेत्र अंतर्गत लखनपुर गांव स्थित गोलम्बर पर स्थापित बाबा साहेब डॉ भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा को उपद्रवी तत्वों के द्वारा क्षतिग्रस्त कर दिया गया. आज जब गांव वाले उधर से गुजरे तो देखा कि बाबासाहेब की प्रतिमा को तोड़ फोड़ डाला गया है. यह देखकर ग्रामीणों का आक्रोश सातवें आसमान पर पहुंच गया और उन लोगों ने मुख्य मार्ग को जाम करते हुए प्रदर्शन करना शुरू कर दिया.
बताया जाता है कि इसे लेकर आक्रोशित ग्रामीणों ने एन एच 227 ए राम-जानकी पथ पर आवागमन ठप्प कर दिया और आक्रोशित होकर नारेबाजी करना शुरू कर दिए हैं. पूर्व मुखिया ललन मांझी ने बताया कि बुधवार की सुबह पता चला कि लखनपुर गोलम्बर पर स्थापित अम्बेडकर की प्रतिमा अज्ञात असामाजिक तत्वों के द्वारा क्षतिग्रस्त कर दी गई है.
इससे आक्रोशित ग्रामीणों ने मुख्य सड़क को जाम कर दिया गया है. वही मौके पर पहुंची मशरक थाना पुलिस जांच पड़ताल कर रही है. समाचार प्रेषण तक आक्रोशित लोग सड़क जाम कर प्रदर्शन कर रहे थे. वहीं इस घटना की सूचना स्थानीय थाना अध्यक्ष द्वारा वरीय पदाधिकारियों को दी गई है.